16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ”अन टोल्ड स्टोरी”:प्रियंका निभा सकतीं हैं साक्षी का किरदार

मुंबई:महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर फिल्‍म बनने जा रही है. इस फिल्म में धौनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभाते नजर आयेंगे. फिल्म का नाम महेंद्र सिंह धौनी ‘अन टोल्ड स्टोरी’ होगा’. इस फिल्‍म का पोस्टर कैप्टन कूल की पत्नी ने खुद जारी किया है. साक्षी ने इस पोस्टर को ट्विटर अकाउंट के जरिये […]

मुंबई:महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर फिल्‍म बनने जा रही है. इस फिल्म में धौनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभाते नजर आयेंगे. फिल्म का नाम महेंद्र सिंह धौनी ‘अन टोल्ड स्टोरी’ होगा’.

इस फिल्‍म का पोस्टर कैप्टन कूल की पत्नी ने खुद जारी किया है. साक्षी ने इस पोस्टर को ट्विटर अकाउंट के जरिये जारी किया है. इस पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्‍म 2015 में बनकर तैयार हो जाएगी और इसी साल उसे रिलीज भी कर दिया जायेगा. बताया जाता है कि सुशांत धौनी के साथ लंबी मीटिंग भी कर चुके थे.

पोस्टर जारी किये जाने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि फिल्‍म में सुशांत के अपोजिट किस अभिनेत्री को लिया जायेगा. शायद इस बात को लेकर साक्षी के मन में भी कुछ सवाल उभर रहे हों. खैर यह तो फिल्म के निर्देशन नीरज पांडे तय करेंगे.

फिलहाल अभी के परिदृश्‍य पर नजर डाली जाये तो प्रियंका चोपड़ा साक्षी धौनी के किरदार में फिट बैठेंगी. उनका लुक साक्षी से काफी हद तक मिलता-जुलता है. दोनों की जोड़ी पर्दे पर परफेक्ट दिखेगी. यदि सुशांत के अपोजिट उन्हें साईन किया जाता है तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

धौनी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के प्यार के चर्चे एक समय में लोगों की जुबान पर थे. अब फिल्‍म में इस दृष्‍य को दिखलाया जाता है या नहीं यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

वहीं धौनी के जीवन से जुडे और भी कई पहलू हैं जिनका फिल्‍म के निर्देशक नीरज को ख्‍याल रखना होगा. झारखंड की मिट्टी में जन्म लेने वाले धौनी के जीवन में उनके दोस्त संतोष लाल अहम भूमिका में नजर आये थे. दुख की बात यह है कि उनका पिछले साल देहांत हो गया. धौनी का हैलीकॉप्टर शॉट उनके खेल में दिखता है. कहा जाता है कि उनको यह शॉट संतोष लाल ने ही सिखलाया था. अब फिल्‍म में देखना है कि उनके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले संतोष का किरदार कौन निभाता है.

धौनी पूरी तरह से झारखंड से जुड़े रहने वाले खिलाड़ी हैं. अब ऐसे में देखने की बात हैं कि नीरज की इस फिल्म में झारखंड की खूशबू आ पाती है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें