19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्‍सऑफिस पर फीकी रही ”खूबसूरत” और ”दावत-ए-इश्‍क”

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई सोनम कपूर की फिल्‍म ‘खूबसूरत’ और परिणिति चोपडा की फिल्‍म ‘दावत-ए-इश्‍क’ दोनों ही बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप रही. ‘खूबसूरत’ ने चार दिनों में 13.75 करो़ड रूपये कमाए. वहीं दावत-ए-इश्‍क ने खूबसूरत से आगे रही लेनिक चार दिनों में मात्र 15.63 करो़ड रूपये की ही कमाई कर पाई. हबीब फैजल निर्देशित […]

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई सोनम कपूर की फिल्‍म ‘खूबसूरत’ और परिणिति चोपडा की फिल्‍म ‘दावत-ए-इश्‍क’ दोनों ही बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप रही. ‘खूबसूरत’ ने चार दिनों में 13.75 करो़ड रूपये कमाए. वहीं दावत-ए-इश्‍क ने खूबसूरत से आगे रही लेनिक चार दिनों में मात्र 15.63 करो़ड रूपये की ही कमाई कर पाई.

हबीब फैजल निर्देशित फिल्‍म दावत-ए-इश्क में परिणिति चोपडा और आदित्‍य रॉय कपूर ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फिल्‍म के प्रमोशन के लिए फूड यात्रा को भी आयोजन किया गया था. फिल्म ने पहले दिन 4.10 करोड़ रुपये की शुरुआत करने के बाद दूसरे दिन 4.50 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.60 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया. तीन दिन में फिल्म ने 14.20 करोड़ रुपये कलेक्ट किए.

सोनम कपूर अभिनीत फिल्‍म खूबसूरत, रेखा अभिनीत खूबसूरत फिल्म (1980) का रीमेक है. फिल्‍म में पाक्स्‍ितानी अभिनेता फवाद खान भी है. जिन्‍होंने इस फिल्‍म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की है. लोगों को उम्मीद थी कि फवाद अपने प्रशंसकों की फौज की बदौलत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें