कोलकाता मेरे दूसरे घर की तरह: विद्या

‘डर्टी पिक्‍चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्‍मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवानी वाली बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन नवरात्र के पहले दिन कोलकाता में नजर आयीं. असल में यहां विद्या एक ज्‍वेलरी शोरुम के ओपनिंग सेरेमनी में हिस्‍सा लेने आयी हुई थीं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विद्या ने कहा कि ‘मैं हर दुर्गा पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 4:34 PM

‘डर्टी पिक्‍चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्‍मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवानी वाली बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन नवरात्र के पहले दिन कोलकाता में नजर आयीं. असल में यहां विद्या एक ज्‍वेलरी शोरुम के ओपनिंग सेरेमनी में हिस्‍सा लेने आयी हुई थीं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विद्या ने कहा कि ‘मैं हर दुर्गा पूजा में किसी भी तरह कोलकाता आने की कोशिश करती हूं. यह मेरे दूसरे घर की तरह है.’

पुरानी बातों को याद करते हुए विद्या ने बताया कि 2012 में आयी विद्या की फिल्‍म ‘कहानी’ के दौरान उन्‍होंने कोलकाला के दुर्गापूजा को काफी करीब से देखा था. उसी समय से वह किसी ना किसी बहाने से इस वक्‍त कोलकाता आने की कोशिश करती हैं. विद्या ने आगे बताया कि लेकिन वो मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन देखकर काफी भावुक भी हो जाती हैं.
नेश्‍नल अवार्ड जीतने वाली इस बॉलीवुड ब्‍यूटी ने ‘परिणीता’ और ‘कहानी’ जैसी सुपरहिट फिल्‍म दिया है. विद्या ने पत्रकारों से बात करते हुए खुशी जतायी कि इस साल फिर से वह दुर्गापूजा के समय में कोलकाता में हैं.

Next Article

Exit mobile version