22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद-श्रद्धा पहुंचे बिगबॉस के घर, कंटेस्टेंट्स को दिए ”टास्‍क”

बॉलीवुड के दबंग खान के पहले वीकेंड के मेहमान बने शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर. आप हैरान मत होइए दरअसल सलमान खान बिगबॉस सीजन 8 की मेजबानी कर रहें है. उनके पहले वीकेंड में शाहिद और श्रद्धा अपनी फिल्‍म ‘हैदर’ के प्रमोशन के लिए आए और सलमान के साथ खूब मस्‍ती की. शाहिद और श्रद्धा […]

बॉलीवुड के दबंग खान के पहले वीकेंड के मेहमान बने शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर. आप हैरान मत होइए दरअसल सलमान खान बिगबॉस सीजन 8 की मेजबानी कर रहें है. उनके पहले वीकेंड में शाहिद और श्रद्धा अपनी फिल्‍म ‘हैदर’ के प्रमोशन के लिए आए और सलमान के साथ खूब मस्‍ती की.

शाहिद और श्रद्धा ने फलाइट की यात्रा की. पैंसेजर्स से मिले वहीं बॉलीवुड के इन सितारों को देखकर सभी पैसेंजर्स ख़ुशी से झूम उठे. लेकिन इस बीच सीक्रेट सोसाइटी के कई टास्‍कों को पूरा करने में उनकी हालात खराब हो रही थी. ऐसे में शाहिद ने उन्‍हें और कई टास्‍क देकर और परेशान कर दिया.

वहीं कार्यक्रम के अंत में शाहिद,श्रद्धा और सलमान ने खूब मस्‍ती की और जमकी डांस भी किया. शाहिद-श्रद्धा की फिल्‍म ‘हैदर’ 2 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आनेवाली है. फिल्‍म में शाहिद-श्रद्धा के अलावा इरफान खान, के के मेनन और तब्‍बू भी मुख्‍य भूमिकाओं में है.

इधर बिगबॉस में एलीमिनेशन का दौर शुरू हो गया है और सोनाली राउत एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं. हालांकि इस एलीमिनेशन में एक ट्वीस्‍ट भी रखा गया है कि उन्‍हें फलाइट से बाहर निकाला गया है शो से नहीं. उन्‍हें वहीं किसी खुफिया कमरे में रखा जाएगा.

ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंकि शो के होस्ट सलमान को लगता है कि पहले की सप्ताह में किसी को एलीमिनेट करने का फैसला सही नही है. इस बात का खुलासा शो से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों ने किया है. शो की क्रिएटिव टीम के साथ 2 घंटे तक सलमान की मीटिंग चली और इस बात पर फैसला लिया गया कि सोनाली को अभी बाहर का रास्‍ता नहीं दिखाया जाएगा.

गुरुवार के एपिसोड में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेशन किए गए थे. जिसमें नतासा स्टेनकोविक को 6 लोगों ने नॉमिनेट किया था वहीं सुकीर्ति को 5 लोगों ने नॉमिनेट किया था. इसके अलावा सीक्रेट सोसाइटी ने भी दो कंटेस्टेंट गौतम और सुशांत को नॉमिनेट किया था. यानी बिगबॉस का कहर इस बार सोनाली, नतासा, गौतम और सुकीर्ति में से किसी एक पर टूटता लेकिन सलमान की दरियादिली ने बिगबॉस के हाथ बांध दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें