जिस फिल्म में होता हुं मैं वो हो जाती है बड़ी: शाहरूख खान

मुंबई : सुपरस्‍टार शाहरूख का मानाना है कि उनकी उपस्थिति में किसी भी तरह की साधारण फिल्‍म पैसे कमाने वाली मुख्‍यधारा की फिल्‍म बन जाती है. सुपरस्टार शाहरूख खान ने ‘माया मेमसाब’, ‘स्वदेश’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी लीक से हटकर फिल्मों में काम किया है पर अभी तक वे लीक से हटकर वाली अवधारणा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2014 3:36 PM
मुंबई : सुपरस्‍टार शाहरूख का मानाना है कि उनकी उपस्थिति में किसी भी तरह की साधारण फिल्‍म पैसे कमाने वाली मुख्‍यधारा की फिल्‍म बन जाती है. सुपरस्टार शाहरूख खान ने ‘माया मेमसाब’, ‘स्वदेश’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी लीक से हटकर फिल्मों में काम किया है पर अभी तक वे लीक से हटकर वाली अवधारणा को समझ नहीं पाये हैं.
फिल्मों में अभिनेता (48) अपने रोमांटिक हीरो वाले अंदाज के लिए बखूबी जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्मों के साथ कुछ जोखिम उठाया था लेकिन इसके बावजूद भी वे एक बडे स्टार हैं. उनकी प्रयोगात्मक फिल्में भी दर्शकों की भीड जुटाने में सफल रही.
शाहरूख ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘लीक से हटकर फिल्म क्या है? तुम मुझे एक ऐसी फिल्म में डाल दो जो लीक से हटकर हो और फिर यह मुख्यधारा की फिल्म बन जाएगी. जैसे कि ‘चक दे इंडिया’ एक लीक से हटकर फिल्म थी और फिर भी इसने अच्छा पैसा कमाया. यह मेरी करियर की सबसे बडी सफलता थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं जिस फिल्म का भी हिस्सा बनता हूं वह फिल्म बडी बन जाती है इसका यह मतलब है कि मैं एक बडा फिल्म स्टार हूं. यहां तक कि अगर यह लीक से हटकर फिल्म होती है तो भी लोग इसे देखते हैं और फिर यह मुख्यधारा की फिल्म बन जाती है. मैंने ‘माया मेमसाब’, ‘ओह डार्लिंग’, ‘ये है इंडिया’, ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘स्वदेश’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मों में काम किया है इसलिए जब भी मेरा लीक से हटकर फिल्मों में काम करने का मन करता है, मै करता हूं.’’

Next Article

Exit mobile version