सोशल मीडिया को लडाई का मैदान न बनाएं- करीना कपूर
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर खान सोशल मीडिया से दूर रहना चाहती है. उनका कहना है कि,’ सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा रहना ठीक नहीं है. लोग अपना गुस्सा,प्यार, लडाई-झगडा सब फेसबुक या ट्वीटर के माध्यम से करते है. मुझे यह पसंद नहीं है. मैं खुद भी जरूरत से ज्यादा किसी भी सोशल […]
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर खान सोशल मीडिया से दूर रहना चाहती है. उनका कहना है कि,’ सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा रहना ठीक नहीं है. लोग अपना गुस्सा,प्यार, लडाई-झगडा सब फेसबुक या ट्वीटर के माध्यम से करते है. मुझे यह पसंद नहीं है. मैं खुद भी जरूरत से ज्यादा किसी भी सोशल साइट पर नहीं रहती.’
करीना ने आगे बताया कि सोशल मीडिया में हमें जरूरी काम करने चाहिए न कि इस तरह के पर्सनल ईशु शेयर करने चाहिए. इससे वाद-विवाद बढता है. अगर कोई बडा मुद्दा है या कोई और बात है तो फोन पर सुलझा लेना चाहिए. सोशल मीडिया को लडाई का मैदान बनाना सही नहीं है.
करीना कपूर का कहना है कि,’ इसी वजह से मीडिया और सितारों की इज्जत नहीं होती. कोई फोन ही नहीं करता. सब सोशल साइट पर अपनी बातें कहते है. जिसके मन में जो आता है वह सोशल साइट के माध्यम से कह देता है.’
फिलहाल बेबो अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर खासा उत्साहित है. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की जाएगी. फिल्म एक मुस्लिम लडके और हिदूं लडकी की कहानी पर आधारित होगी. इससे पहले करीना सलमान के साथ फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को खासा पसंद किया था.