फीस बढाकर फिल्‍में गवां रही है दीपिका

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अभी नंबर वन हीरोइनों में से मानी जा रही है. उन्‍होंने कई सारी हिट फिल्‍मों में काम किया है. पिछले साल उनकी सफल फिल्‍मों की वजह से बेस्‍ट एक्‍ट्रेस के सारे अवार्ड्स उनकी झोली में आ गिरे. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह उंचाई में उडने लगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 1:27 PM

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अभी नंबर वन हीरोइनों में से मानी जा रही है. उन्‍होंने कई सारी हिट फिल्‍मों में काम किया है. पिछले साल उनकी सफल फिल्‍मों की वजह से बेस्‍ट एक्‍ट्रेस के सारे अवार्ड्स उनकी झोली में आ गिरे. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह उंचाई में उडने लगी.

दीपिका कामयाबी की ओर बढ रही है लेकिन वहीं वे कई फिल्‍में ठुकरा रही है या कोई डायरेक्‍टर उन्‍हें अपनी फिल्‍म में लेने से झिझक रहा है. फिल्‍म ‘किल दिल’ में पहले दीपिका को चुना गया फिर उनकी जगह परिणिति चोपडा को साइन किया गया. कहीं इसका कारण दीपिका का महंगा होना तो नहीं.

दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री बन गई है. एक फिल्‍म में काम करने के लिए दीपिका ने अपनी फीस 10 करोड से भी ज्‍यादा कर दी है. उन्‍होंने इस रेस में कैटरीना कैफ, करीना कपूर और प्रियंका चोपडा को भी पीछे छोड दिया है. उनकी इस डिमांड को देखते हुए छोटी बजट की फिल्‍में उन्‍हें ऑफर करने से कतरा रहे है.

करीना, कैटरीना और प्रियंका एक फिल्‍म के लिए औसतन 5 से 6 करोड लेती है. इस दौड में दीपिका तो बहुत आगे निकल गई. फिल्‍म ‘किल दिल’ में रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिका में है. इससे पहले दीपिका और रणवीर की जोडी ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में नजर आई थी. फिल्‍म बॉक्‍सऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

दीपिका को रिजेक्‍ट कर उनकी जगह परिणिति चोपडा को दी गई. वर्ष 2013 में दीपिका की फिल्‍में ‘रेस 2’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ और ‘रामलीला’ ने बॉक्‍सऑफिस पर सौ करोड के क्‍लब में शामिल हुई थी. इन फिल्‍मों ने दीपिका को सफलता के शिखर पर पहुंचाया.

जानेमाने निर्देशक संजय लीला भांसली ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ के लिए दीपिका और रणबीर को चुना है लेकिन अभी तक शूटिंग के बारे में उन्‍होंने कोई तारीख तय नहीं की है. इससे पहले संजय इस फिल्‍म के लिए सलमान खान और ऐश्‍वर्या को लेना चाहते थे.

दीपिका इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. इसका निर्देशन फराह खान कर रही है. फिल्‍म में दीपिका के आपोजिट शाहरूख खान है. दीपिका को महंगे अभिनेत्री का खिताब कहीं खुद के लिए ही न महंगा पड जाए.

Next Article

Exit mobile version