कृति शैनन बनाम आलिया भट्ट- कौन होगी चेतन भगत की ”हाफ गर्लफ्रेंड”

मशहूर लेखक चेतन भगत के नए नॉवेल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर बन रही फिल्‍म में बतौर अभिनेत्री आलिया भट्ट को साइन करने की बात की जा रही है. मोहित सूरी और एकता कपूर दोनों ही इस फिल्‍म का निर्माण कर रहें है और दोनों ने ही आलिया को चुना है.लेकिन वहीं अब इस दौड में हीरोपंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2014 9:59 AM

मशहूर लेखक चेतन भगत के नए नॉवेल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर बन रही फिल्‍म में बतौर अभिनेत्री आलिया भट्ट को साइन करने की बात की जा रही है. मोहित सूरी और एकता कपूर दोनों ही इस फिल्‍म का निर्माण कर रहें है और दोनों ने ही आलिया को चुना है.लेकिन वहीं अब इस दौड में हीरोपंती फेम कृति शैनन भी शामिल हो चुकी हैं. वे नॉवेल के लॉचिंग कोर्यक्रम में भी मौजूद थी.

इससे पहले भी आलिया चेतन भगत के नॉवेल पर बनी फिल्‍म ‘2 स्‍टेट्स’ में अन्‍नया स्‍वामीनाथन की भूमिका निभा चुकी है. चेतन भगत आलिया की एक्टिंग से खासा प्रभावित हुए थे. आलिया को साइन करने के बारे में माहित का कहना है कि,’ आलिया एक बहुत ही बे‍हतर अभिनेत्री है और वह इस नॉवेल के किरदार के हिसाब से सटीक होगी.’

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट परिणिति चापेडा के लिए ड्रेस डिजाइन करना चाहती है. आलिया ने फैशन पोर्टल जाबॉन्‍ग के साथ कैप्‍सूल कैलेक्‍शन के लिए करार किया है. वे 25 से 35 साल की महिलाओं के लिए ड्रेस डिजाइन करनेवाली है. इसे लेकर वे बेहद एक्‍साईटिड है.

आलिया ने इस बारे में बताया कि,’ मुझे जानवरों से बहुत प्‍यार है, इसलिए एनीमल प्रिंट में भी कई सारे डिजाइन होंगे. ये सभी ड्रेस आपकी सादगी को झलकाएंगें. ड्रेस ऐसे होंगे जो आपके व्‍यक्तित्‍व को निखारेंगे. इसलिए इसमें कई स्वेट शर्ट भी शामिल है और यह मेरे लिए बेहद निजी और खास है.’

आलिया ने अपने फैंस के लिए विंटर कलेक्‍शन के ड्रेस भी डिजाइन किए है. स्टूडेंट ऑफ दि इयर फिल्‍म से आलिया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. इसे बाद उन्‍होंने हाइवे, टू स्टेट्स और हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्‍में की.

इस नॉवेल में रिया नामक एक लडकी की कहानी है जो दिल्‍ली की बडे घर की लडकी है और उसे एक गरीब लडके से प्‍यार हो जाता है. वहीं आलिया के बारे में चेतन भगत का कहना है कि,’ दर्शक आलिया को रिया के रूप में पसंद करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version