”कहो न प्‍यार है” के बाद रितिक का ”बैंग बैंग” डांस, देखने के लिए क्लिक करें

जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपने बेहतरीन डांस के कारण दर्शकों के दिलों में राज करते है. रितिक ने अपनी पहली फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ में डांस और एक्टिंग से दर्शकों को हैरान कर दिया था. इस फिल्‍म के लिए रितिक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ पुरुष पहली फिल्म अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2014 1:35 PM

जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपने बेहतरीन डांस के कारण दर्शकों के दिलों में राज करते है. रितिक ने अपनी पहली फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ में डांस और एक्टिंग से दर्शकों को हैरान कर दिया था. इस फिल्‍म के लिए रितिक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ पुरुष पहली फिल्म अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. अभी फिर वे फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ को लेकर चर्चे में है. फिल्‍म 2 अक्‍टूबर को रिलीज होगी.

रितिक ने वर्ष 2003 में फिल्‍म ‘कोई मिल गया’ की. इस फिल्‍म ने बच्‍चों को अपना फैन बना दिया. वर्ष 2006 में ‘क्रिश’ और ‘धूम 2’ फिल्‍मों ने उन्‍हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया. ये फिल्‍में अभी तक की उनकीसबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता थी और जिसके लिए उन्‍हें कई सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार प्राप्त किये.

‘कहो न प्‍यार है’ और ‘एक पल का जीना’ में रितिक के डांस की दर्शकों ने खुब सराहना की थी. अब 14 साल बाद फिर वे उसी रूप में फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में नजर आ रहें है. इस फिल्‍म में उन्‍होंने माइकल जेक्‍सन की तरह डांस किया है. इसके अलावा फिल्‍म ‘जिदंगी न मिलेगी दोबारा’ में ‘सैनोरीटा’ गाने पर भी रितिक ने डासं किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=7HaaDDfnyMk

‘बैंग बैंग’ के टाइटल सांग में रितिक के साथ कैटरीना कैफ है वहीं ‘कहो न प्‍यार है’ गाने में उनके साथ अमीषा पटेल थी. यह फुल पार्टी सांग है. इसे सुनकर आप भी झुमने लगेंगे. रितिक के स्‍मूथ डांस स्‍टेप्‍स सबको डांस करने के लिए मजबूर कर देंगे.

सिद्दार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में डांस और एक्‍शन दोनों ही देखने को मिलेगा. दशहरा के मौके पर रितिक ने अपने दर्शकों के लिए अपने जबरदस्‍त डांस का तोहफा दिया है. छ़ट्टी के दिन यह फिल्‍म रिलीज हो रही है तो आप अपने परिवार के साथ आराम से इस फिलम का आनेद ले सकते है.

फिल्‍म में डांस को लेकर कैटरीना का कहना है कि,’ फिल्‍म में मैं रितिक के साथ डांस को लेकर काफी नर्वस थी. मैंने उनकी तरह डांस करने की कोशिश की है. रितिक बहुत की बेहतरीन डांसर है.’

Next Article

Exit mobile version