पीएम को मिलेगा सल्लू मियां का साथ?

मुंबई:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान से नौ फेमस चेहरों को जुड़ने की अपील की है. इनमें सचिन तेंदुलकर, रामदेव, गोवा की गर्वनर मृदुला सिन्हा, शशि थरूर, कमल हसन, सलमान खान, अनिल अंबानी, प्रियंका चोपड़ा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम आदि शामिल है. सलमान खान को प्रधानमंत्री ने इस अभियान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 1:52 PM

मुंबई:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान से नौ फेमस चेहरों को जुड़ने की अपील की है. इनमें सचिन तेंदुलकर, रामदेव, गोवा की गर्वनर मृदुला सिन्हा, शशि थरूर, कमल हसन, सलमान खान, अनिल अंबानी, प्रियंका चोपड़ा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम आदि शामिल है.

सलमान खान को प्रधानमंत्री ने इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है. अब यह देखने वाली बात है कि पीएम को सल्लू मियां का साथ मिलता है या नहीं. ऐसा नहीं कि सलमान सामाजिक काम से दूर रहते हैं. उनका एनजीओ हमेशा से दुखी और पीडितों की मदद करता रहा है. किक के रिलीज होने के सल्लू भाईजान ने ऐसे 100 बच्चों का इलाज कराने का ऐलान किया था जो दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं और जिनके पास इसका इलाज कराने को लिए पैसे नहीं हैं.

इससे पहले मोदी और सलमान उस वक्त चर्चा में आये थे जब मकर संक्रांति के मौके पर दोनों ने एक साथ पतंग की डोर थामी थी. सल्लू अपनी फिल्‍म ‘जय हो’ के प्रमोशन में अहमदाबाद पहुंचे. उसी वक्त दोनों की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान मोदी को सलमान ने गुड मैन बताया था. इनकी मुलाकात कस प्रभाव सल्लम कि फिल्म पर साफ तौर से देखने को मिला और फिल्‍म जय हो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.

वहीं इसमें आमिर का नाम नहीं होने से लोग चकित हैं. लोगों का मनना है कि सामाजिक काम में आमिर सबसे पहले आते हैं. उन्होंने अपने शो सत्यमेव जयते के माध्‍यम से कई सामाजिक मुद्दों को उठाया है जिसमें से एक सफाई अभियान भी है. हालांकि पीएम के इस अभियान में वे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते दिखे.

Next Article

Exit mobile version