रितिक साधेंगे रावण पर निशाना

मुंबई. अभिनेता रितिक रौशन ने कभी रावण के पुतले पर तीर नहीं चलाया, लेकिन तीन अक्तूबर को दशहरे के दिन उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसा करने का अवसर मिलेगा. रितिक दिल्ली के लाल किला मैदान में लव कुश समिति की ओर से आयोजित दशहरा समारोह में शिरकत करेंगे. रितिक ने इस बात की हामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2014 12:59 PM

मुंबई. अभिनेता रितिक रौशन ने कभी रावण के पुतले पर तीर नहीं चलाया, लेकिन तीन अक्तूबर को दशहरे के दिन उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसा करने का अवसर मिलेगा. रितिक दिल्ली के लाल किला मैदान में लव कुश समिति की ओर से आयोजित दशहरा समारोह में शिरकत करेंगे.

रितिक ने इस बात की हामी भी भरी है. उन्होंने कहा, मैं वहां रहूंगा. मैंने कभी ऐसा (धनुष से तीर चलाना) नहीं किया, लेकिन मैं इसका इतिहास जानता हूं. मुझे यकीन है कि मुझे इसमें मजा आयेगा. 40 वर्षीय रितिक ने कहा कि वह बुराई पर अच्छाई की जीत के फलसफे में पूरी तरह यकीन रखते हैं.

50 साल पुरानी लव कुश रामलीला समिति के सचिव अर्जुन कुमार कहते हैं, रितिक धनुष-बाण का प्रयोग करेंगे और रावण के पुतले को धराशायी करेंगे. यह सब तीन अक्तूबर को शाम छह बजे होगा.

Next Article

Exit mobile version