दुबई को दिमाग में रखकर लिखी है फराह ने हप्पी न्यू ईयर की पटकथा
दुबई: कोरियोग्राफर से निर्देशक बनीं फराह खान का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी शाहरुख खान अभिनीत ‘हैपी न्यू ईयर’ फिल्म की पटकथा दुबई को दिमाग में रखकर लिखी. फराह ने कहा, ‘‘मैंने दुबई को दिमाग में रखकर ‘हैपी न्यू ईयर’ की पटकथा लिखी और पूरा क्लाईमैक्स द पाम के अटलांटिस में नये साल की […]
दुबई: कोरियोग्राफर से निर्देशक बनीं फराह खान का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी शाहरुख खान अभिनीत ‘हैपी न्यू ईयर’ फिल्म की पटकथा दुबई को दिमाग में रखकर लिखी.
फराह ने कहा, ‘‘मैंने दुबई को दिमाग में रखकर ‘हैपी न्यू ईयर’ की पटकथा लिखी और पूरा क्लाईमैक्स द पाम के अटलांटिस में नये साल की पूर्वसंध्या पर हुए कार्यक्रम के इर्दगिर्द शूट किया गया। ’’ उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग दुबई में करने की उन्हें हमेशा ही खुशी होगी.
‘हैपी न्यू ईयर’ में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, विवान शाह, सोनू सूद और जैकी श्रफ भी हैं. फिल्म का शो 22 अक्तूबर को दुबई में द पाम के अटलांटिस में होगा जिसके लिए फिल्म के सारे कलाकार दुबई आएंगे.