क्या पाकिस्तान में रिलीज हो पायेगी हैदर

इस्लामाबाद: इन खबरों के बीच कि विशाल भारद्वाज की कश्मीर आधारित फिल्म ‘हैदर’ :पाकिस्तान में: रिलीज नहीं हो पाएगी, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने आज कहा कि इसका उसके सामने आना अभी बाकी है. डॉन अखबार ने खबर दी है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिल पाएगा जबकि उसे इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2014 7:40 PM

इस्लामाबाद: इन खबरों के बीच कि विशाल भारद्वाज की कश्मीर आधारित फिल्म ‘हैदर’ :पाकिस्तान में: रिलीज नहीं हो पाएगी, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने आज कहा कि इसका उसके सामने आना अभी बाकी है.

डॉन अखबार ने खबर दी है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिल पाएगा जबकि उसे इसकी सख्त जरुरत है. यह फिल्म शेक्सपीयर के मशहूर नाटक ‘हैमलेट’ का रुपांतरण है. उसमें शाहिद कपूर, तब्बू, के के मेनन और श्रद्धा कपूर अहम किरदारों में है. ‘हैदर’ कश्मीर की 1995 की परिस्थिति में फिल्मायी गयी है जब आतंकवाद चरम पर था.
अखबार के अनुसार सूत्रों ने बताया कि फिल्म देखी गयी और मंजूरी के लिए उसे सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया. उसे दखने के बाद सेंसर बोर्ड ने कश्मीर के बारे में कुछ विवादास्पद तत्वों के कारण उसे नहीं रिलीज करने का फैसला किया. लेकिन जब इस संबंध में सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स इन पाकिस्तान के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘हैदर’ को तो बोर्ड के सामने पेश ही नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘किसी फिल्म पर रोक लगाने या मंजूरी देने का सवाल तो उसे बोर्ड के सामने रखे जाने के बाद उठता है

Next Article

Exit mobile version