हैदर के किरदार में शाहिद का शानदार अभिनय

निर्देशक विशाल भारद्वाज की बहुचर्चित फिल्म हैदर अंतत: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गयी. यह कहना गलत होगा कि फिल्म में कोई खूबी नहीं है लेकिन यह फिल्म दर्शकों को बांधें रखने में सफल नहीं होगी. हैदर से पहले विशाल भारद्वाज ने ओंकारा और मकबूल भी बनायी थी, जो हर वर्ग के दर्शकों को लुभाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2014 12:27 PM

निर्देशक विशाल भारद्वाज की बहुचर्चित फिल्म हैदर अंतत: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गयी. यह कहना गलत होगा कि फिल्म में कोई खूबी नहीं है लेकिन यह फिल्म दर्शकों को बांधें रखने में सफल नहीं होगी.

हैदर से पहले विशाल भारद्वाज ने ओंकारा और मकबूल भी बनायी थी, जो हर वर्ग के दर्शकों को लुभाती थी, लेकिन हैदर एक क्लास की फिल्म नजर आती है. ह्यहैदरह्ण की कहानी 1995 में कश्मीर के दर्दनाक हालात बयां करती है.

इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह कुछ बेकसूर लोगों की जिंदगी कश्मीर में बर्बाद हो गयी. फिल्म में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर(हैदर) के पिता हिलाल मीर (नरेंद्र झा) को सेना दहशतगर्दों का साथ देने के आरोप में गिरप्तार कर ले जाती है. कुछ समय बाद उसका बेटा हैदर (शाहिद कपूर) जब वापस लौटता है तो अपने घर को खंडहर की शक्ल में देखकर टूट जाता है.

हैदर ठान लेता है कि वह अपने पिता को ढूंढ़कर रहेगा और अपनी मां गजाला (तब्बू) पर बुरी नजर डालने वाले से इंतकाम लेगा. इस काम में उसकी मदद करती है अर्शी (श्रद्धा कपूर), जो एक पत्रकार है और उसकी बचपन की दोस्त भी. एक दिन अर्शी को एक अनजान व्यक्ति मिलता है, जो अपना नाम रूहदार (इरफान खान) बताता है.

वो अर्शी को एक फोन नंबर देकर कहता है कि हैदर को कहे कि वो उसे फोन करे, क्योंकि वह उसके पिता का पता जानता है. रूहदार से मिलकर हैदर को पता चलता है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी एक साजिश थी, जिसमें खुर्रम (केके मेनन) और अर्शी के पिता का हाथ था.

फिल्म में शाहिद कपूर की एक्टिंग बहुत अच्छी है. श्रद्धा कपूर ने भी बढि़या काम किया है. हमेशा की तरह इस फिल्म में भी तब्बू प्रभावित करती हैं. लेकिन यह फिल्म आम दर्शकों को पसंद आयेगी, इसमें संदेह है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितनी कमाई कर पायेगी, यह अभी बता पाना मुश्किल है.
कलाकार: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, केके मेनन, इरफान खान
निर्माता: विशाल भारद्वाज, सिद्धार्थ राय कपूर
निर्देशक-संगीत-संवाद-पटकथा: विशाल भारद्वाज
गीत: गुलजार

Next Article

Exit mobile version