मीडिया का गुस्‍सा,शाहरुख के प्रेस कांफ्रेंस का किया बहिष्‍कार

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुखबीते शुक्रवार को चेन्नई में शाहरूख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख चार घंटे लेट हो गए जिससे गुस्‍साए पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस छोडकर चले गए. उन्‍हें इस कॉफ्रेंस में शाम 4 बजे पहुंचना था, लेकिन शाहरुख रात 8 बजे पहुंचे. जिससे सभी मीडियाकर्मी गुस्‍सा हो गए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2014 11:50 AM

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुखबीते शुक्रवार को चेन्नई में शाहरूख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख चार घंटे लेट हो गए जिससे गुस्‍साए पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस छोडकर चले गए. उन्‍हें इस कॉफ्रेंस में शाम 4 बजे पहुंचना था, लेकिन शाहरुख रात 8 बजे पहुंचे. जिससे सभी मीडियाकर्मी गुस्‍सा हो गए. गुस्‍सा होना भी जायज था और कितना इंतजार करते.

इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाहरुख ने कहा कि,’ भारतीय निर्देशक फिल्‍म के सौकरोड के क्‍लब में शामिल होन से बेहद खुश होते है लेकिन यह बहुत छोटी बात है. 100 करोड रूपए बहुत कम होते है. हर फिल्‍म को कम से कम हॉलीवुड फिल्‍म ‘अवतार’ की आधी कमाई तो करनी ही चाहिए.’

उन्‍होंने आगे कहा कि,’ हम सौ करोड कहकर अपने फिल्‍म को एक सीमा में बांध लेते है. जो लोग हमारी फिल्‍म की क्रिएटिविटी को नहीं समझ पाते और फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस में सौ करोड में रखते है. मेरा कहना यह है कि बॉलीवुड की सारी फिल्‍में जबरदस्‍त कमाई करें.’

इससे पहले शा‍हरुख ने आमिर खान को ‘हाफ एक्‍टर’ कहा था. यह कमेंट था यी कॉम्‍प्‍लीमेंट था कहा नहीं जा सकता. बॉलीवुड के तीनो खानों में सलमान और आमिर में दोस्‍ती है लेकिन शाहरुख कभी इनके साथ नजर नही आए.

शाहरुख फिलहाल अपनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के लिए खासा उत्‍साहित नजर आ रहें है. फिल्‍म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन, विवान शाह, सोनू सूद और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिकाओं में है. फिल्‍म का निर्देशन फराह खान कर रहीं है.

Next Article

Exit mobile version