लंदन में शाहरुख खान ”ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड” से सम्मानित
लंदन: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुपरस्टार शाहरुख खान को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान तथा समाज सेवा में भागीदारी के लिए ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड-2014 ‘वैश्विक विविधिता सम्मान’ से नवाजा गया है. ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बेरकोव ने शाहरुख को यह सम्मान प्रदान किया. सम्मान ग्रहण करने के बाद 48 वर्षीय […]
लंदन: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सुपरस्टार शाहरुख खान को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान तथा समाज सेवा में भागीदारी के लिए ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड-2014 ‘वैश्विक विविधिता सम्मान’ से नवाजा गया है.
ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बेरकोव ने शाहरुख को यह सम्मान प्रदान किया. सम्मान ग्रहण करने के बाद 48 वर्षीय शाहरुख बेहद खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि,’ यह दिन मेरे लिए बेहद खास है और मैंने रेनबो फाउंडेशन जैसे संस्थान द्वारा दिए गए पुरस्कार को पूरी विनम्रता के साथ ग्रहण किया है.’
अपनी साधारण सी पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए शाहरुख ने कहा कि वह 33 वर्षों से काम कर रहें है.उन्होंने आगे बताया कि,’ मेरा पहला इंग्लैंड दौरा उस वक्त हुआ है जब मैं 27 साल का था. मैं अपनी फिल्म ‘बाजीगर’ के संदर्भ में आया था. मैं जितने का हकदार था उससे कहीं ज्यादा मिला.’
यह अवार्ड शाहरुख से पहले हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जेसी जैक्सन, फामरूला वन रेसर लुई हैमिल्टन और जैकी चान को दिया जा चुका है.
फिलहाल शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रमोशन में व्यस्त है. उनकी फिल्म दीवाली पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है. फिल्म में डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.