बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री नेहा धूपिया ने मशहूर गायक केजे येसुदास के महिलाओं के जींस पहनने का विरोध करने के बारे में बताया कि,’ महिलाओं में खोट नहीं बल्कि उस व्यक्ति की सोच में खोट है. जमाना आगे बढ रहा है ऐसे में ये महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी करते है.’
उन्होंने आगे बताया कि,’ उन्हें अपनी सोच की सीमा को बढाना चाहिए. यह दुर्भाग्य की बात है कि अभी भी समाज में ऐसे लोग व्याप्त है जो अभी भी महिलाओं को लेकर ऐसी सोच रखते है.’
आपको बता दें कि येसुदास ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर त्रिवेन्द्रम में एक समारोह के दौरान महिलाओं को लेकर एक अजीब टिप्पणी की थी कि,’ महिलाओं को जींस पहनकर दूसरों को परेशानी में नहीं डालना चाहिए.’
इस बारे में नेहा ने दीपिका पादुकोण से कहा कि वे कुछ कहें लेकिन दीपिका ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती. नेहा धूपिया इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ को लेकर बेहद उत्साहित है. फिल्म में नेहा के अलावा दिव्येंदु शर्मा और अदिति शर्मा भी है. फिल्म की कहानी एक साधारण से व्यक्ति की है जो पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाता है. उसका एक ख्वाब है कि उसे इक्कीस तोपों की सलामी मिलें.
फिल्म की कहानी दर्शकों को हंसाएगी भी और इमोशनल भी करेगी. फिल्म में नेहा धूपिया का एक आइटम सांग भी है. वहीं नेहा ने अभी हाल में ही कहा है कि वह फिल्म ‘जूली’ के सीक्वल में काम नहीं करेगी. उन्हें अलग-अलग किरदार निभाना ज्यादा पसंद है.