19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप 5 की सूची में रितिक शामिल,”बैंग बैंग” ने तोडे कई रिकॉर्ड

रितिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार 94.13 करोड की कमाई कर ली है. फिल्‍म 2 अक्‍टूबर गांधी जयंती के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले 27.54 करोड, दूसरे दिन 24.08 करोड और तीसरे दिन 20 करोड की कमाई की. चौथे दिन फिल्‍म ने 22.41 करोड की कमाई […]

रितिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार 94.13 करोड की कमाई कर ली है. फिल्‍म 2 अक्‍टूबर गांधी जयंती के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले 27.54 करोड, दूसरे दिन 24.08 करोड और तीसरे दिन 20 करोड की कमाई की. चौथे दिन फिल्‍म ने 22.41 करोड की कमाई की.

यह फिल्‍म रितिक रोशन के करियर की सबसे बडी ओपनर फिल्‍म बन गई है. इससे पहले ‘क्रिश-3’ ने पहले दिन 24.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं बैंग बैंग के पहले दिन की कमाई 27.14 करोड रूपए थी. दूसरी तरफ यह कैटरीना कैफ की भी यह सबसे बडी ओपनर फिल्‍म बन गई है.

‘सिंघम रिटर्न्स’ की 32 करोड़ की कमाई के बाद ‘बैंग बैंग’ 2014 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. ‘सिंघम रिटर्न्स’ की 32 करोड़ की कमाई के बाद ‘बैंग बैंग’ 2014 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. यानि इस यह फिल्‍म कई रिकॉर्ड तोडने में कामयाब हुई है.

बॉलीवुड के इतिहास में ‘बैंग बैंग’ ने टॉप-5 फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. इस लिस्‍ट में इससे पहले ‘धूम-3′(36 करोड़), ‘चेन्नई-एक्सप्रेस'(33.10 करोड़), ‘एक था टाइगर'(32.92 करोड़), ‘सिंघम रिटर्न्स'(32 करोड़) शामिल है. आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन की लिस्‍ट में अब रितिक रोशन भी शामिल हो गए है.

फिल्‍म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्‍म में रितिक ने जबरदस्‍त एक्‍शन किया है. साथ ही कैटरीना ने भी एक्‍शन किया है. डांस फैंस के लिए भी डांस का तडका फिल्‍म में लगाया गया है. दर्शक भी रितिक-कैट के साथ ‘बैंग-बैंग’ कह रहें है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें