शाहरुख की सफलता का राज है ब्रिटेन में
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने बॉलीवुड और अपनी सफलता को श्रेय ब्रिटेन में बसे भारतीयों को दिया है. उनका कहना है कि उनके प्यार के कारण ही हमारी फिल्में हिट होती है और हमें सफलता मिलती है. अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रमोशन को लेकर शाहरुख ने यहां को दौरा किया था. […]
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने बॉलीवुड और अपनी सफलता को श्रेय ब्रिटेन में बसे भारतीयों को दिया है. उनका कहना है कि उनके प्यार के कारण ही हमारी फिल्में हिट होती है और हमें सफलता मिलती है. अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रमोशन को लेकर शाहरुख ने यहां को दौरा किया था.
फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख के साथ फिल्म की पूरी टीम है. फिल्म की निर्देशक फराह खान ने बताया कि,’वर्ष 1986 में ‘वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप्स’ में हिस्सा लेने के लिए मैं पहली बार लंदन आई थी. खास बात यह है कि फिल्म भी वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है. फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.’
शाहरुख ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि,’ हमारी फिल्म की पूरी टीम लंदन और ब्रिटेन के दर्शकों को धन्यवाद करते है. उन लोगों की वजह से हम स्टार हैं, उन्होंने हमारी फिल्म, हमारी एक्टिंग को पसंद किया. दर्शकों की वजह से ही हम अपनी सफलता और असफलता को आंकलन करते है.’
शाहरुख ने आगे बताया कि कई वजहों से ये मेरे पसंदीदा शहर है. उन्हें यहां के दर्शकों से मिलकर अच्छा लगा. फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ दीवाली में सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, विवान शाह, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरान और सोनू सूद मुख्य भूमिकाओं में शामिल है.
फराह खान को कहना है कि डांस और चोरी को लेकर इससे पहले भी फिल्में बनी है लेकिन यह फिल्म कुछ अलग है. यह दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करेगी. डांस में असफल होने के बाद कैसे सभी करेक्टर्स चोर बन जाते है यह देखने लायक होगा.