रितिक पहुंचे बिगबॉस के घर लेकिन कैटरीना…

बॉलीवुड के स्‍टार रितिक रोशन बिगबॉस के घर पहुंच गये है अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ की कमाई का जश्‍न मनाने. रितिक की फिल्‍म ने 100 करोड से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी है लेकिन वे बिगबॉस के घर में नहीं आई. रितिक अकेले ही इस शो में आए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 4:58 PM

बॉलीवुड के स्‍टार रितिक रोशन बिगबॉस के घर पहुंच गये है अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ की कमाई का जश्‍न मनाने. रितिक की फिल्‍म ने 100 करोड से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी है लेकिन वे बिगबॉस के घर में नहीं आई. रितिक अकेले ही इस शो में आए और यहां रहने वाले प्रतिभागियों से मिले और जमकर मस्‍ती की.

इससे पहले फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ की टीम ने य‍ह निर्णय लिया था कि वे फिल्‍म के प्रमोशन के लिए किसी भी टीवी रियलिटी शो या डेली सोप में नहीं जायेंगे. इस शो में रितिक अकेले ही घर में इंट्री करेंगे क्‍योंकि सलमान तो केवल वीकेंड पर ही शो में आते है.

शो में कैटरीना कैफ क्‍यों नहीं आई ये तो वो ही बेहतर बता सकती है. वहीं रितिक ने जब कैटरीना से बिगबॉस के घर नहीं जाने का कारण पूछा तो कैटरीना ने इसकी वजह व्‍यस्‍तता बताई. लेकिन वहीं कैटरीना ने यह भी कहा कि वह इस शो को बेहद पसंद करती है और वह कभी शो को हिस्‍सा जरूर बनेगी.

वहीं रितिक घर पहुंचकर बेहद खुश है. प्रतिभागी भी रितिक को देखकर अपनी खुशी को संभाल नहीं पा रहें है. रितिक अपन फिल्‍म की कमाई को लेकर बेहद खुश है. दर्शकों ने रितिक-कैट की जोडी को खासा पसंद कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version