13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैटरीना को इन फिल्‍मों ने दिलाई सफलता…

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ सफलतम अभिनेि‍त्रयों में एक मानी जाती है. कैटरीना ने अलग-अलग अभिनेताओं के साथ विभिन्‍न किरदार निभाते हुए अपनेआप को उंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्‍होंने सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर कपूर आमिर खान और रितिक रोशन के अलावा और कलकारों के साथ काम किया और उनकी झोली में कई सफल […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ सफलतम अभिनेि‍त्रयों में एक मानी जाती है. कैटरीना ने अलग-अलग अभिनेताओं के साथ विभिन्‍न किरदार निभाते हुए अपनेआप को उंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्‍होंने सलमान खान, अक्षय कुमार, रणवीर कपूर आमिर खान और रितिक रोशन के अलावा और कलकारों के साथ काम किया और उनकी झोली में कई सफल फिल्‍में आई. कैट फिलहाल ‘बैंग-बैंग’ की कमाई का जश्‍न मना रही है.

कैट ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘सरकार’ से की थी इसमें उनका एक छोटा सा रोल था. वर्ष 2007 में कैट ने अक्षय के साथ फिल्‍म ‘नमस्‍ते लंदन’ की. दर्शकों ने कैट की अदाकारी को पसंद किया. फिल्‍म में कैट के साथ अक्षय कुमार थे. दोनों की जोडी को दर्शकों ने खासा पसंद किया. कैट के सलमान के साथ अफेयर की खबरें वर्ष 2004 में उभरी. दोनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. इसके बाद 2010 में दोनों को ब्रकेअप हो गया और कैट ने सलमान को आत्मविश्वास देने और उनका मार्गदर्शन करने का श्रेय दिया और दोस्‍ती बनाए रखी.

राजकुमार संतोषी की फिल्‍म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में कैट रणवीर कपूर के साथ नजर आई. यह एक हास्‍य फिल्‍म थी. इसे बाद उन्‍होंने रणवीर के साथ फिल्‍म ‘राजनीति’ भी की. उन्‍होंने सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ की. शाहरुख खान के साथ फिल्‍म ‘जब तक है जान’ में काम किया. उन्‍होंने आमिर खान के साथ फिल्‍म ‘धूम 3’ की जिसमें दर्शकों ने उन्‍हें बेहद पसंद किया.

इसके बाद कैट का रणवीर कपूर के साथ देखा गया लेकिन दोनों मीडिया से नजरें चुराते दिखा. दोनों के बीच की नजदीकियां फिल्‍म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान देखा गया. अगस्त 2013 में, इबीसा में छुट्टियाँ मना रहे रणबीर और कैटरीना की अंतरंग तस्वीरें स्टारडस्ट द्वारा लीक किए गए. जिसे मीडिया ने उनके रिश्ते की पुष्टि के रूप में देखा. वहीं अब खबरें ये आ रही है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ लिव इन रिलेशनशिप में हैं. अगर आप इस खबर को कोरी कल्पना मान रहे हैं, तो आप गलती कर रहे हैं, क्योंकि इनके करीबी सूत्रों ने बताया कि कैट और रणबीर एक साथ एक छत के नीचे रह रहे हैं.

कैट इनदिनों फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ की कमाई से खुश है. फिल्‍म में रितिक रोशन भी मुख्‍य भूमिका में है. इससे पहले रितिक-कैट फिल्‍म ‘जिदंगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘अग्निपथ’ में साथ नजर आए थे. इस फिल्‍म के सफल होने के बाद अब कैटरीना का कहना है कि वे हॉलीवुड की फिल्‍म ‘स्‍टेप अप’ जैसी फिल्‍में करना चाहती है. ये एक डांस बेस्‍ड फिल्‍म है. कैटरीना ने बताया कि अगर उन्‍हें ‘स्‍टेप अप’ जैसी पटकथा वाली फिल्‍म मिली तो मैं जरूर करना चाहूंगी. कैटरीना इससे पहले शीला की जवानी, चिकनी चमेली, कमली जैसे सुपरहिट गीतों में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें