रेखा ने जब ”बिगबॉस” की जगह लिया ”बिग बी” का नाम…

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा रेखा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुपर नानी’ के प्रमोशन को लेकर रियलिटी शो में नजर आ रही है. सलमान खान ने इस दौरान रेखा के साथ जमकर मस्‍ती की. अमिताभ बच्‍चन और रेखा एक जमाने में बॉलीवुड के हॉट टॉपिक बने हुए थे. इसी दौरान बिग बी का नाम रेखा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 5:08 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा रेखा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सुपर नानी’ के प्रमोशन को लेकर रियलिटी शो में नजर आ रही है. सलमान खान ने इस दौरान रेखा के साथ जमकर मस्‍ती की. अमिताभ बच्‍चन और रेखा एक जमाने में बॉलीवुड के हॉट टॉपिक बने हुए थे. इसी दौरान बिग बी का नाम रेखा की जबान पर आ गया. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें तो बिग बी से डर लगता है.

इससे पहले रेखा ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नजर आई थी. रेखा सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाले टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस 8" के सेट पर पहुंची. शो के दौरान उनके मुंह में बिग बी का नाम आ गया. दरअसल हुआ यूं कि शो के होस्ट सलमान खान ने मस्ती करते हुए अपनी फिल्‍म ‘दबंग’ का डायलॉग बोला कि प्यार दे रहे हैं ले ले, वरना हम थप्पड़ मारकर भी दे सकते हैं. रेखा ने तपाक से जवाब दिया और कहा थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से भी डर नहीं लगता, डर लगता है तो "बिग-बी" से.

उनकी जबान तो फिसल गई लेकिन जैसे ही उनको इसका अहसास हुआ और कहा कि ‘बिगबॉस’ से डर लगता है. डायलॉग बोलते हुए रेखा की जुबान फिसल गई और उन्होंने "बिग बॉस" की जगह "बिग बी" कह दिया. खैर रेखा ने अनजाने में ही सही बिग बी का नाम तो लिया.अब ये गलती उनसे गलती से हुई या जानबूझकर ये तो वे खुद ही बता सकती है.

Next Article

Exit mobile version