भंसाली बनाएंगे 90 के दशक की खलनायक का रीमेक

मुंबई: खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली 1993 में आई फिल्म खलनायक का रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सुभाष घई से बात भी कर ली है. इससे पहले मई 2013 में सुभाष घई ने घोषणा की थी कि वो खलनायक का रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 12:25 PM

मुंबई: खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली 1993 में आई फिल्म खलनायक का रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सुभाष घई से बात भी कर ली है.

इससे पहले मई 2013 में सुभाष घई ने घोषणा की थी कि वो खलनायक का रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा था कि फिल्म को आज के दौर के हिसाब से ढाला जाएगा यह पूरी रीमेक नहीं होगी.
उस समय अफवाह चली थी कि संजय दत्त का रोल जॉन अब्राहम करेंगे लेकिन घई ने इसका खंडन किया था. हालांकि घई ने कहा था कि वो इसके लिए डायरेक्टर देख रहे हैं और फाइनल होने पर इसकी घोषणा करेंगे. लेकिन फिर ये योजना ठंडे बस्ते में चली गई .
अब खबर आई है कि संजयलीला भंसाली फिल्म की रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं औप इसके लिए सुभाष घई से मिल चुके हैं.
सत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भंसाली ने घई को ऑफर दिया है कि उनके प्रोडक्शन हाउस और घई के मुक्ता आर्ट्स का कोलेब्रशन किया जाए.
26 मई 1993 को रिलीज हुई घई की फिल्म खलनायक ने काफी हिट रही थी. फिल्म की सफलता को देखते हुए इस फिल्म तमिल और तेलगू में भी बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version