अर्थशास्त्र का नोबेल फ्रांस के ज्यां तिरोल को
अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार इस वर्ष ज्यां तिरोल को दिया गया है. वे तीसरे ऐसे फ्रांसिसी हैं, जिन्हें अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार मिला है. बाजार की शक्ति और विनियमन पर उनके विश्लेषण के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है. ज्यां तिरोल61 वर्षीय अर्थशास्त्री हैं और 50वें ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला है. […]
अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार इस वर्ष ज्यां तिरोल को दिया गया है. वे तीसरे ऐसे फ्रांसिसी हैं, जिन्हें अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार मिला है. बाजार की शक्ति और विनियमन पर उनके विश्लेषण के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है.
61 years old, French Jean Tirole @UT1Capitole, 1/1 #nobelprize2014 in Economic Sciences pic.twitter.com/W7tQ002ngW
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 13, 2014
ज्यां तिरोल61 वर्षीय अर्थशास्त्री हैं और 50वें ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला है. जिन का जन्म 1953 में हुआ है. इससे पहले अर्थशास्त्र के लिए जिन फ्रेंच अर्थशास्त्रियों को नोबेल पुरस्कार मिला उनमें शामिल हैं 1983 में मौरिस और 1988 में जेरार्ड शामिल हैं. जिन वर्तमान समय के जाने-माने अर्थशास्त्री हैं और उन्होंने कई आर्थिक मुद्दों पर शोध किया है.