जानें क्यों बिग बी से आज भी डरतीं हैं रेखा?

मुंबई : आज भी अभिनेत्री रेखा को बिग बी से डर लगता है. इसका खुलासा खुद उन्होंने ‘बिग बॉस 8’ के सेट पर किया है. चौकिये नहीं यहां बिग बी का मतलब महानायक अमिताभ बच्चन नहीं हैं. जी हां सेट पर पहुंची रेखा ने कहा कि मुझे आज भी बिग बी से डर लगता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 9:11 AM

मुंबई : आज भी अभिनेत्री रेखा को बिग बी से डर लगता है. इसका खुलासा खुद उन्होंने ‘बिग बॉस 8’ के सेट पर किया है. चौकिये नहीं यहां बिग बी का मतलब महानायक अमिताभ बच्चन नहीं हैं. जी हां सेट पर पहुंची रेखा ने कहा कि मुझे आज भी बिग बी से डर लगता है. बाद में उन्होंने अपने बयान को सुधारते हुए कहा बिग बी का मतलब बिग बॉस है.

फिल्म ‘सुपर नानी’ के प्रोमोशन के लिए ‘बिग बॉस 8’ में रेखा पहुंची थीं लेकिन जब घर के प्रतिभागी पुनीत इस्सर से मिलने की बात आई तो रेखा ने औपचारिक तौर पर ही उन्हें ‘हाय-हैलो’ किया. असल में पुनीत ने रेखा से गर्मजोशी से मिलने की कोशिश की, लेकिन रेखा का अपने प्रति रूख वे तुरंत भांप गए और अलग जाकर खड़े हो गए. बात करते समय भी उन्होंने रेखा को एक शेर सुनाया जिसे रेखा ने कोई भाव नहीं दिया.

गौरतलब है कि पुनीत को रेखा के जीवन का विलेन बताया जाता है. किसी समय रेखा और अमिताभ के प्यार के चर्चे लोगों की जुबान पर थे. उसी दौरान ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ जिस फाइट सीन में घायल हुए थे उसके पीछे पुनीत ही थे. बिग बॉस के घर के अंदर गई रेखा का उनके प्रति व्यवहार काफी अटपटा लगा. ऐसा लग रहा था कि अमिताभ को लगे जख्म का दर्द आज भी उनके दिल में ताजा है.

Next Article

Exit mobile version