अब आमिर की तरह अनुष्‍का भी हाथ में ट्रांजिस्‍टर लिए आएंगी नजर

आमिर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म पीके के प्रमोशन स्‍टंट में शामिल पोस्‍टर की लांचिंग में अब तक तीन पोस्‍टर लांच किये जा चुके हैं. अब फिल्‍म के तीसरे पोस्‍टर में आमिर की को-स्‍टार अनुष्‍का शर्मा ट्रांजिस्‍टर पहने नजर आने वाली हैं. फिल्‍म के पहले तीन पोस्‍टर ने अपनी रिलीज के कुछ ही समय में काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 4:21 PM

आमिर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म पीके के प्रमोशन स्‍टंट में शामिल पोस्‍टर की लांचिंग में अब तक तीन पोस्‍टर लांच किये जा चुके हैं. अब फिल्‍म के तीसरे पोस्‍टर में आमिर की को-स्‍टार अनुष्‍का शर्मा ट्रांजिस्‍टर पहने नजर आने वाली हैं. फिल्‍म के पहले तीन पोस्‍टर ने अपनी रिलीज के कुछ ही समय में काफी सुर्खियां बटोर ली थीं. पहले पोस्‍टर में आमिर रेलवे ट्रैक पर बि‍ना कपडों के सिर्फ ट्रांजिस्‍टर पहने दिखे थे जिसे लेकर काफी विवाद भी उत्‍पन्‍न हो गया था.

वहीं फिल्‍म के दूसरे पोस्‍टर में आमिर हाथों में एक बैंडबाजा लिए दिखे. इस पोस्‍टर में आमिर राजस्‍थानी लुक में काले चश्‍में पहने नजर आए.फिल्‍म के तीसरे पोस्‍टर में आमिर ने अपने बैंड वाले मित्र भैरो सिंह से सभी का परिचय कराते हुए संजय दत्‍त के साथ अपना पुलिस का भेष लिए पोस्‍टर रिलीज किया.
हलांकि शुरुआत में ही आमिर ने फिल्‍म के लिए कुल पांच पोस्‍टर रि‍लीज करने की बात कही थी. इसी क्रम में फिल्‍म की हिरोइन अनुष्‍का शर्मा ने अगले पोस्‍टर के रिलीज की बात कही है. उन्‍होंने सोशल साइट्स व्‍हाट्सएप्‍प पर एक ग्रुप बनाया है जिसपर पीके का अगला पोस्‍टर रिलीज किया जाएगा.
अनुष्‍का ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह कह रही हैं ‘बहुत टुकुर-टुकुर देख लिया पीके को, अब मुझे देखो,अब मैं आ रही हूं व्‍हाट्सएप्‍प पर 16 अक्‍टूबर को ट्रांजिस्‍टर पहन कर’. अनुष्‍का ने लागों को व्‍हाट्सएप्‍प पर पीके फोन का नंबर भी शेयर किया है. यह है PK NO 7710095890. अनुष्‍का ने व्‍हाट्सएप्‍प पर पीके के इस नंबर को ज्‍वाइन करने की बात कही है. 16 अक्‍टूबर को फिल्‍म का अगला पोस्‍टर रिलीज होने वाला है.
राजकुमार हीरानी निर्देशित इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा एक जर्नलि‍स्ट की भूमिका में हैं. फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत भी महत्‍वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version