14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर के बाद अब शाहरुख ने भी खरीदी बम प्रूफ कार

मुंबईः शाहरुख खान ने एक बहुत महंगी कार खरीदी है. इस कार में कई खासियत है और सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कार बमप्रूफ है. अगर इस कार पर बम से हमला किया जाता है, तो इसके अंदर बैठे लोगों को कुछ नहीं होगा. शाहरुख ने यह कार उस वक्त ली जब बॉलीवुड […]

मुंबईः शाहरुख खान ने एक बहुत महंगी कार खरीदी है. इस कार में कई खासियत है और सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कार बमप्रूफ है. अगर इस कार पर बम से हमला किया जाता है, तो इसके अंदर बैठे लोगों को कुछ नहीं होगा. शाहरुख ने यह कार उस वक्त ली जब बॉलीवुड के कई लोगों को लागातार धमकियां दी जा रही है.

शाहरुख के दोस्त और फिल्म निर्माता अली मोरानी के घर के बाहर फायरिंग होने के दो महीने के बाद यह कार खरीदी है. सूत्रों की मानें तो शाहरुख को अपनी सुरक्षा की बेहद चिंता है इस कारण उन्हें इस कार की जरुरत पड़ी. मर्सडीज के इस कार मॉडल की कीमत करोड़ों में है. इस मॉडल की कार भारत में सिर्फ चुनिंदा लोगों के पास ही है. इसमें बड़े उद्योगपति शामिल हैं.

बॉलीवुड में कई सितारे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. शाहरुख से पहले आमिर खान ने लगभग दस करोड़ रुपये खर्च करके ऐसी ही बुलेट प्रुफ कार खरीदी है. आमिर को अपने टीवी शो सत्यमेव जयते में गंभीर और संवेदनशील मुद्दे उठाने के लिए उन्हें लागातार धमकियां मिल रही है. आमिर की कार में भी बम का कोई असर नहीं होता.
मर्सिडीज बेंज खास लोगों के लिए बनाती है. इसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपए बताई जाती है. इस खास मर्सिडीज बेंज S600 कार में आमिर हाल ही में देखे गए. अब बॉलीवुड के कई दूसरे स्टार भी सुरक्षा को लेकर इसी तरह के कदम उठाना चाहते हैं. स्टार अपनी सुरक्षा के लिए कितने पैसे भी खर्च करने को तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें