जब मैंने और करीना ने शादी का निश्चिय किया था, तो मिली थीं धमकियां : सैफ
जब हम नये घर में शिफ्ट हुए, तो हमने हवन कराया और कुरानखानी भी हुई. पवित्र जल का छिड़काव भी पुजारियों और मौलवियों ने किया. मैं चर्च भी जाता हूं और करीना मेरे साथ दरगाह पर सजदां भी करतीं हैं. मेरा यह मानना है कि भगवान एक है, भले ही उसकी इबादत के तरीके अलग […]
जब हम नये घर में शिफ्ट हुए, तो हमने हवन कराया और कुरानखानी भी हुई. पवित्र जल का छिड़काव भी पुजारियों और मौलवियों ने किया. मैं चर्च भी जाता हूं और करीना मेरे साथ दरगाह पर सजदां भी करतीं हैं.
मेरा यह मानना है कि भगवान एक है, भले ही उसकी इबादत के तरीके अलग हैं. यह कहना है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान का. सैफ अली ने एक हिंदू अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की है. उन्होंने बताया कि जब हमदोनों ने शादी का निश्चिय किया, तो हमें काफी धमकियां मिलीं, लेकिन हमदोनों को खुद पर भरोसा था, इसलिए हम दोनों ने शादी की और आज हम खुश है.
मैं मानता हूं कि यह बकवास है. किसी दूसरे धर्म की लड़की या लड़के से शादी कोई जिहाद नहीं है. आखिर धर्म क्या है? लोगों का विश्वास क्या है. मैं इसे सही तरीके से परिभाषित भले ही न कर पाऊं, लेकिन मैं यह मानता हूं कि ईश्वर एक है और व नफरत नहीं प्रेम सिखाता है.
आज हमारे समाज में कोई अच्छा व्यक्ति किसी मुस्लिम से अपनी लड़की की शादी करने से डरता हूं. इसका कारण यह है कि आज इस्लाम में कई खामियां हैं. बहुविवाह, तलाक जैसी परंपराएं आज के समाज के खांजे में फिट नहीं बैठतीं हैं, मैं यह मानता हूं कि आज इस्लाम को आधुनिकीकरण की जरूरत है.