22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी से मेरी तुलना फक्र की बात : शाहरुख खान

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता का कहना है कि लोकप्रियता के मामले में जब लोग मेरी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हैं तो मुझे अच्‍छा लगता है मैं इसे अपनी तारीफ के तौर पर लेता हूं. वहीं शाहरुख का इस बारे में कहना है कि यह तुलना अजीब है क्‍योंकि मेरा और उनका दोनों के […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता का कहना है कि लोकप्रियता के मामले में जब लोग मेरी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हैं तो मुझे अच्‍छा लगता है मैं इसे अपनी तारीफ के तौर पर लेता हूं. वहीं शाहरुख का इस बारे में कहना है कि यह तुलना अजीब है क्‍योंकि मेरा और उनका दोनों के कार्यक्षेत्रों फर्क है.

फिलहाल शाहरुख अपने आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. इसी कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान साथी कलाकारों के साथ इंदौर में थे. वहीं हुछ रिर्पोटर के सवालों के जवाब देते हुए उन्‍होंने बताया कि,’मोदी जी हमारे देश के नेता हैं और उनसे लोगों को यह उम्मीद रहती है कि वह देश को आगे बढ़ाएं. वैसे ही मुझसे भी यह उम्‍मीद की जाती है कि मैं दर्शकों को खुश करने के मनोरंजन के लिए सबकुछ करू.’

वहीं शाहरुख ने आगे कहा,’ मैं अपने फिल्‍मों से दर्शकों को खुश करना चाहता हुं. इसी कारण अगर लोकप्रियता के मामले में मेरी तुलना मोदी से की जाती है, तो इसे मैं इसे तारिफ के रूप में लेता हूं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप के बारे में पूछने पर शाहरुख ने बताया कि,’मोदी एक बहुत बड़े और अच्‍छे नेता हैं. लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उन्‍हें पसंद भी करते हैं.’

फराह खान निर्देशित यह फिल्‍म 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन, विवान शाह, सोनू सूद और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिका में है. टीवी रिएलिटी शो में भी इस फिल्‍म को प्रमोट किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही वे ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ और ‘केबीसी’ में भी नजर आए थे.

वहीं शाहरुख इस फिल्‍म को ‘बिगबॉस 8’ में प्रमोट नहीं करेंगे. वजह क्‍या है यह तो शाहरुख ही जानते है लेकिन उन्‍होंने इसकी वजह व्‍यस्‍तता बताई है. वहीं शाहरुख-सलमान के बीच की दूरी को किसी से छुपी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें