”प्राइसलेस” जैसी फ्रांसीसी फिल्‍म करना चाहती है दीपिका

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब फ्रांसीसी या ईरानी फिल्‍म करना चाहती है. उनका कहना है कि वे बॉलीवुड के अलावा फ्रांसीसी फिल्‍मों में भी एकबार अपनी किस्‍मत आजमाना चाहती है. दीपिका की फ्रांसीसी फिल्‍मों की इतनी दिवानी है कि उन्‍होंने मनपसंद फिल्म निर्देशक भी तय कर लिए हैं. 16वें मुंबई फिल्म महोत्सव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:45 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब फ्रांसीसी या ईरानी फिल्‍म करना चाहती है. उनका कहना है कि वे बॉलीवुड के अलावा फ्रांसीसी फिल्‍मों में भी एकबार अपनी किस्‍मत आजमाना चाहती है. दीपिका की फ्रांसीसी फिल्‍मों की इतनी दिवानी है कि उन्‍होंने मनपसंद फिल्म निर्देशक भी तय कर लिए हैं.

16वें मुंबई फिल्म महोत्सव के दौरान दी‍पिका ने कहा,‘ फ्रांसीसी सिनेमा भारतीय सिनेमा की तरह ही खूबसूरत है और जैसा कि मैं पहले कह चुकी हूं कि मुझे नहीं लगता कि कहानी और पटकथा ज्‍यादा मायने रखती है मुझे अगर कुछ दिलचस्प मिला तो जरूर मैं फिल्‍म में काम करना चाहूंगी.’

28 वर्षीय दीपिका का कहना है कि,’ मैंने ईरानी फिल्‍में भी देखी है. वहीं मुझे फ्रांसीसी फिल्‍म ‘प्राइसलेस’ बेहद पसंद है. मैं इस तरह की फिल्‍मों में काम करना चाहती हूं. मैंने ऐसे कुछ निर्देशक तय किए हैं, जिनके साथ काम करना चाहूंगी.

वहीं दीपिका इनदिनों अपनी आगमी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. फिल्‍म 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, सोनू सूद, बोमन ईरानी, वि‍वान शाह और अभिषेक बच्‍चन मुख्‍य भूमिकाओं में है.

फराह खान निर्देशित इस फिल्‍म के सभी कलाकार फिल्‍म को लेकर एक्‍साईटिड है. फराह खान ने इस फिल्‍म को एक अलग कहानी बताया है. फिल्‍म को प्रमोशन भी जोरों पर है. फिल्‍म के गाने दर्शकों को लुभा रहें है. वहीं दर्शक भी फिल्‍म को बेसब्री से इंतजार कर रहें है.

Next Article

Exit mobile version