20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय कलाकारों को हॉलीवुड में अच्‍छी भूमिकाएं नहीं मिलती-इमरान

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का कहना है कि हॉलीवुड में भारतीय कलाकारों को अच्‍छी भूमिकाएं नहीं मिलती. अगर रोल मिलता भी है तो हीरो के भाई के रूप में या फिर किसी कोने में अपने छोटी सी दूकान खोलकर बैठ जाए. भारतीय कलाकार को लीड रोल नहीं दिया जाता है.’ इमरान ने मुंबई में चल […]

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का कहना है कि हॉलीवुड में भारतीय कलाकारों को अच्‍छी भूमिकाएं नहीं मिलती. अगर रोल मिलता भी है तो हीरो के भाई के रूप में या फिर किसी कोने में अपने छोटी सी दूकान खोलकर बैठ जाए. भारतीय कलाकार को लीड रोल नहीं दिया जाता है.’

इमरान ने मुंबई में चल रहे मुंबई फिल्म फेस्‍ि‍टवल के मौके पर यह बात कही. वे कहत है कि अगर ईमानदारी से कहा जाए तो भारतीय कलाकारों को हॉलीवुड में जगह नहीं मिलती है. वहीं बॉलीवुड के कलाकार अनिल कपूर, इरफान खान और निमरत कौर जैसे कलाकार हॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके है.

इमरान खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी. फिल्‍म में जेनेलिया डिसूज़ा ने सह अभिनेत्री का किरदार निभाया था. इमरान खान ने 54वें फ़िल्मफेयर पुरस्कारों में फरहान अख्तर के साथ सर्वश्रेष्ठ उभरते अभिनेता का ख़िताब जीता था.

इसके अलावा इमरान ने ‘आई हेट लव स्टोरी’ और ‘डेल्ही बेली’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग किया है. उन्‍होंने कैटरीना कैफ के साथ फिल्‍म ‘मेरे ब्रदर की दुल्‍हन’ में काम किया था. दर्शकों ने फिल्‍म को पसंद किया था. इमरान बॉलीवुड फिल्‍मों में काम कर बेहद खुश है. उन्‍हें लगता है कि हॉलीवुड फिल्‍मों में भारतीय कलाकारों को अच्‍छी भूमिकाएं नहीं मिलती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें