20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शक बार-बार मुझे पसंद करते है, खुशी होती है-बोमन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. वहीं उनका कहना है कि,’निर्देशक मुझे पसंद करते है और मुझे बार-बार अपनी फिल्‍मों में लेना चाहते है जिससे मैं बेहद खुश है.’ वहीं उन्‍होंने आगे बताया कि निर्देशक राजकुमार हिरानी या […]

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. वहीं उनका कहना है कि,’निर्देशक मुझे पसंद करते है और मुझे बार-बार अपनी फिल्‍मों में लेना चाहते है जिससे मैं बेहद खुश है.’

वहीं उन्‍होंने आगे बताया कि निर्देशक राजकुमार हिरानी या फराह खान के साथ एक विशेष जुडाव रहता है. फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को लेकर भी मैं एक्‍साईटिड हूं.

बोमन ने पीटीआई..भाषा को एक साक्षात्कार में बताया,’वे मेरे साथ काम करना पसंद करते हैं और कई बार वे मेरे लिए भूमिका पर काम भी करते हैं. मैंने कई निर्देशकों के साथ, बार-बार काम किया है. मुङो इस पर गर्व है क्योंकि ऐसा वे सिर्फ पेशेवर होने के नाते ही नहीं करते बल्कि एक मित्र होने के नाते भी करते हैं.’

फराह के साथ ‘मैं हूं ना’ और ‘शीरीं फरहाद की तो निकल पडी’ फिल्म में काम चुके बोमन ने कहा कि संभवत: वह शायद पहले अभिनेता हैं जिसे ‘मैं हूं ना’की सफलता पर आयोजित पार्टी के दौरान आने वाली ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया गया था.

बोमन ने कहा,’मुङो याद है कि ‘मैं हूं ना’ की रजत जयंती पार्टी के लिए मैं जा रहा था, उसी समय फराह ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा ‘बोमन, मैं चाहती हूं कि आप मेरी अगली फिल्म में काम करें और आपके लिए मेरे पास एक अच्छी भूमिका है. आप करेंगे?’मैंने हां कहा, लेकिन फिल्म उस समय शुरु नहीं हो सकी.’

बोमन ने कहा ‘शीरीं फरहाद की तो निकल पडी’ के दौरान उन्होंने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की पटकथा तैयार की और मुझसे फिर पूछा. ऐसे में मैं यह दावा कर सकता हूं कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में पहले अभिनेता के रुप मे मेरा चयन किया गया था.’

फिल्‍म में बोमन ईरानी के साथ-साथ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विवान शाह, अभिषेक बच्‍चन और सोनू सूद भी मुख्‍य भूमिका में है. फिल्‍म 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें