चुनावी माहौल में कॉकटेल पार्टी, मिला EC का नोटिस
चंडीगढ : पटौदी पैलेस में बिना अनुमति के कथित रुप से पार्टी करने और उंची आवाज में संगीत बजाने के लिए बीते जमाने की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनके अभिनेता पुत्र सैफ अली खान को नोटिस जारी किया गया है. हरियाणा सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र […]
चंडीगढ : पटौदी पैलेस में बिना अनुमति के कथित रुप से पार्टी करने और उंची आवाज में संगीत बजाने के लिए बीते जमाने की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनके अभिनेता पुत्र सैफ अली खान को नोटिस जारी किया गया है.
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पर्यवेक्षक अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर पीठासीन अधिकारी सह पटौदी के एसडीएम वीरेन्द्र चौधरी ने उन्हें नोटिस जारी किया.
एसडीएम ने कहा, ‘‘हमें आसपास के लोगों से शिकायत मिली कि पटौदी पैलेस के अंदर आतिशबाजी हो रही है और लाउडस्पीकर बज रहे हैं जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. इन शिकायतों के आधार पर हमने उन्हें प्रदूषण अधिनियम के उल्लंघन के तहत नोटिस जारी किया है.’’