रणबीर के साथ काम को लेकर खुश हूं- दीपिका

बॉलीवुड के रॉकस्‍टार रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शूटिंग में व्‍यस्‍त है. इम्तियाज़ अली निर्देशित इस फिल्‍म को लेकर दीपिका पादुकोण एक्‍साईटिड है. उनका कहना है कि इस फिल्‍म में रणबीर के साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है. वहीं दीपिका ने आगे बताया कि, ‘मैंने और रणबीर ने इससे प‍हले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 10:40 AM

बॉलीवुड के रॉकस्‍टार रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शूटिंग में व्‍यस्‍त है. इम्तियाज़ अली निर्देशित इस फिल्‍म को लेकर दीपिका पादुकोण एक्‍साईटिड है. उनका कहना है कि इस फिल्‍म में रणबीर के साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है.

वहीं दीपिका ने आगे बताया कि, ‘मैंने और रणबीर ने इससे प‍हले ‘ये जवानी है दीवानी’ में साथ काम किया था. हम दोनों को इस फिल्म में बेहतरीन रोल मिले थे और उतनी ही खूबसूरती से हमने अपने किरदारों को निभाया भी. अयान मुखर्जी को कैरेक्टर्स चुनना अच्‍छा आता है. उन्‍हें लिखने का काफी अच्छा सेंस है.’

वहीं इस बात की भी चर्चा हो रही है कि करण जौहर अपनी अगली फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका को साथ-साथ नहीं लेना चाहते क्‍योंकि उनका मानना है कि इनदोनों की जोडी ओवर एक्‍सपोज हो चुकी है. दीपिका ने इस बारे में कहा कि,’करण ने तो इस तरह की कोई बात मेरे साथ नहीं की है.’

दीपिका ने बताया कि,’फिल्‍म ‘तमाशा’ मेरी और रणबीर की तीसरी फिल्म होगी. वहीं शाहरुख के साथ मैंने 3 और सैफ के साथ 4 फिल्में की हैं. जोडी किसी के साथ कितने बारे भी बने लेकिन काम स्‍टोरी पर होती है और सब फिल्‍मों की स्‍टोरी अलग-अलग होती है.’

फिलहाल दीपिका इस फिल्ममें काम करने के अलावा 24 अक्‍टूबर को अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन में भी व्‍यस्‍त है. फिलम में उनके साथ शाहरुख खान, सोनू सूद, विवान शाह, अभिषेक बच्‍चन और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिकाओं में है.

Next Article

Exit mobile version