जानिए किसके लिए कडी मेहनत कर रहें है रितिक

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रितिक रोशन एक ऐसे अभिनेता है जो अपनी हर फिल्‍म के लिए कडी मेहनत करते है. फिल्‍म में दर्शक उन्‍हें एक्‍शन हीरो के रूप में देखना चाहते है इसलिए वे एक्‍शन में दर्शकों के लिए हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आते है. अब फिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदडो’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:24 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रितिक रोशन एक ऐसे अभिनेता है जो अपनी हर फिल्‍म के लिए कडी मेहनत करते है. फिल्‍म में दर्शक उन्‍हें एक्‍शन हीरो के रूप में देखना चाहते है इसलिए वे एक्‍शन में दर्शकों के लिए हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आते है. अब फिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदडो’ के लिए कुछ ऐसा ही कर रहें है. फिल्‍म में उन्‍होंने एक योद्धा की भूमिका निभाई है.

रितिक एक वीर योद्धा के रूप में दर्शकों के सामने आना चाहते है्. इस फिल्‍म के लिए वे एक स्‍पेशल फिटनेस ट्रेंनिग ले रहें है. रितिक पहले शाम को वर्क आउट करते थे अब वे सबह भी वर्क आउट करने लगे है. रितिक पहले हाई प्रोटीन अपने डाइट में लिया करते थे लेकिन अब वे ज्यादातर वेजिटेबल्स ले रहे हैं.

रितिक चाहते है कि वे दर्शकों को हर हाल में खुश करें. दर्शक रितिक के डांस के भी दीवाने है इसलिए वे अपने फिल्‍म में दर्शकों के लिए जबरदस्‍त डांस भी करते है. एक योद्धा की तरह बॉडी बनाने में रितिक काफी मेहनत कर रहें है.

उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर जमकर कमाई की. इस फिल्‍म के शूटिंग के दौरान भी उनके सिर पर चोट लग गई थी और खून का जमाव हो गया था. लेकिन रितिक ने कोई परवाह नहीं की और शूटिंग करने के बाद खुद ही डॉक्‍टर को तलाश में निकल गये.

एक सफल अभिनेता की यही पहचान होती है कि वह दर्शकों को खुश करने के लिए जी जान लगा दे. कुछ दिन पहले रितिक ‘बिग बॉस’ के घर भी गये थे वहां उन्‍होंने अपनी फिल्‍म का जश्‍न भी मनाया था. वहां के प्रतिभागी रितिक से मिलकर बेहद खुश हुए थे.

Next Article

Exit mobile version