बाढ पीडितों की मदद के लिए बॉलीवुड सितारों ने मिलाया हाथ

नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई कलाकार कश्मीर और असम के बाढ पीडितों के लिए धन जुटाने और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एकजुट हो गये है. बॉलीवुड सितारों ने एक विशेष समारोह में शिरकत की. समारोह में आमिर खान और अनुपम खेर से लेकर शान तक, कई फिल्मी सितारों और संगीत जगत की हस्तियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 2:48 PM

नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई कलाकार कश्मीर और असम के बाढ पीडितों के लिए धन जुटाने और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एकजुट हो गये है. बॉलीवुड सितारों ने एक विशेष समारोह में शिरकत की. समारोह में आमिर खान और अनुपम खेर से लेकर शान तक, कई फिल्मी सितारों और संगीत जगत की हस्तियों ने शिरकत की.

‘हम हैं.. उम्मीद-ए-कश्मीर’ नाम के इस समारोह का आयोजन किया गया था. इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के नेतृत्व में फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड और जी की पहल पर समारोह का आयोजन हुआ.

भारत में उपयुक्त आपदा प्रबंधन प्रणाली के अभाव का हवाला देते हुए बॉलीवुड सितारे आमिर खान ने कहा कि यही समय है कि सरकार ऐसी परिस्थितियों से निपटने में खुद को सक्षम बनाने के उद्देश्य से कोई ठोस कदम उठाए.

कार्यक्रम को लेकर आमिर ने कहा,’मुझे हमारी सरकार से कोई शिकवा नहीं. मेरा मानना है कि राहत प्रयासों में वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं. लेकिन हमारे पास बेहद कमजोर आपदा प्रबंधन व्यवस्थाएं हैं. हमें तैयार रहने की जरुरत है और इसके लिए केंद्र और राज्य को परस्पर साथ मिलकर काम करना होगा.’

49 वर्षीय आमिर ने इसके लिए 25 लाख रुपए का दान भी दिया है. उन्होंने कहा,’ मेरा मानना है कि पीडितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. बाढ के कारण पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसलिए मौद्रिक योगदान करने के अलावा हम दोनों राज्यों की यात्र कर उनकी अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकते हैं क्योकि दोनों ही राज्य चर्चित पर्यटन स्थल भी हैं.’

जाने माने अभिनेता और मूल रुप से कश्मीरी अनुपम खेर ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों से मदद की भावनात्मक अपील की.आमिर फिलहाल ‘सत्‍यमेव जयते’ की मेजबानी कर रहें है. दर्शक इस शो को बेहद पसंद कर रहें है. इस शो की खास बात यह है कि शो के बाद ‘मुमकिन है’ की ऐ कडी चलाई जा रही है जिसमें आमिर दर्शकों से सीधे बातचीत करते है.

Next Article

Exit mobile version