बिग बॉस में बिस्तर पर साथ दिखे गौतम-सोनाली
विवादित टीवी कार्यक्रम बिग बॉस के सीजन 8 के साथ अब एक नया विवाद जुड़ गया है. सोमवार को प्रसारित बिग बॉस में गौतम गुलाटी और सोनाली राउत एक ही बिस्तर पर सोये नजर आये. देखें वीडियो:- जब से बिग बॉस का सीजन 8 शुरू हुआ है, उसमें कोई प्रेम कहानी नजर नहीं आ रही […]
विवादित टीवी कार्यक्रम बिग बॉस के सीजन 8 के साथ अब एक नया विवाद जुड़ गया है. सोमवार को प्रसारित बिग बॉस में गौतम गुलाटी और सोनाली राउत एक ही बिस्तर पर सोये नजर आये. देखें वीडियो:-
https://www.youtube.com/watch?v=esRlXSsfuJo
जब से बिग बॉस का सीजन 8 शुरू हुआ है, उसमें कोई प्रेम कहानी नजर नहीं आ रही थी, लेकिन अब इस सीजन में दर्शकों को प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी. प्रसारित कार्यक्रम में दिखाया गया कि जैसे ही बिग बॉस के घर की बत्ती बंद हुई दोनों हम बिस्तर हो गये. दोनों को एक बिस्तर पर देख लोगों की उम्मीद इस प्रेम कहानी से बढ़ती जा रही है.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों एक बिस्तर पर साथ थे. कहने का आशय यह है कि गौतम और सोनाली बिग बॉस के नये लैला मजनूं बन गये हैं. कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम बिग बॉस अपने प्रसारण काल से ही विवादों में रहा है.
पिछले सीजन में तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली के लव सीन लोगों को रोमांचित कर गये थे. वैसे भी इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसके हर सीजन में किसी न किसी कपल को प्यार में दिखाया जाता है और ऐसी कोशिश की जाती है कि उनके बेड सीन दर्शकों के सामने परोसें जायें.