मुझे सिर्फ कॉमेडियन कहलाना पसंद नहीं,हर किरदार को दिल से जीता हूं…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव को सिर्फ कॉमेडियन कहलाना पसुद नहीं है. उनका मानना है कि वो और भी फिल्में करते हैं जो एक आदमी की कहानी होती है. जो एक आदमी के जिदंगी के कुछ हसीन पलों को याद कराती है. राजपाल यादव को बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्‍म करने जा रहें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 10:47 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव को सिर्फ कॉमेडियन कहलाना पसुद नहीं है. उनका मानना है कि वो और भी फिल्में करते हैं जो एक आदमी की कहानी होती है. जो एक आदमी के जिदंगी के कुछ हसीन पलों को याद कराती है.

राजपाल यादव को बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्‍म करने जा रहें है जो ‘भोपाल त्रासदी’ पर आधारित होगी. फिल्म का नाम ‘भोपाल- ए प्रेयर फॉर रेन’ है जो 5 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली है. यह उनकी पहली हॉलीवुड की फिल्म होगी.

राजपाल ने कहा कि इस फिल्म के साथ ही उनकी त्रिवेणी बन गयी, क्योंकि काफी दिनों से राजपाल को अपनी तीसरी अनोखी फिल्म देने की तलाश थी. राजपाल की त्रिवेणी की और दो फिल्में हैं- ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ और ‘मैं मेरी पत्नी और वो’. राजपाल का कहना है कि वह अपने हर एक्‍ट को दिल से जीते है.

उल्‍लेखनीय है कि राजपाल यादव कई दिनों से पुलिस को कोर्ट की उलझनों में फंसे हुए थे.कभी कोर्ट कचहरी तो कभी निर्माता के रूप में विफलता. क्या पता यह फिल्म उन्हें एक और ऊंचाई पर ले जाए. राजपाल भी इस फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित है. उनका कहना है कि उनकी यह फिल्‍म दर्शकों को पसंद आएगी.

Next Article

Exit mobile version