जानिए ”हैप्पी न्यू ईयर” को हिट होने के लिए करना पड़ेगा कौन – कौन सी मुसीबतों का सामना
फराह खान निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में कई ऐसे तथ्य है जो पिछली कई फिल्मों से मिलती-जुलती है. फिल्म में शाहरुख- दीपिका लीड रोल में है. पिछले दो सालों में चोरी और बदला लेने की प्रवृत्ति वाली कई फिल्में आ चुकी है जिसमें ‘धूम 3’,किक, […]
फराह खान निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में कई ऐसे तथ्य है जो पिछली कई फिल्मों से मिलती-जुलती है. फिल्म में शाहरुख- दीपिका लीड रोल में है. पिछले दो सालों में चोरी और बदला लेने की प्रवृत्ति वाली कई फिल्में आ चुकी है जिसमें ‘धूम 3’,किक, रेस 2 और स्पेशल 26 जैसी कई फिल्में है.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘रेस 2’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘राम लीला’ जैसी फिल्मों में आई थी. फिलमों को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. वहीं इस वर्ष की ‘फाईडिंग फैनी’ भी लीक से हटकर फिल्म थी. दर्शकों ने दीपिका को हमेशा चुलबुले अंदाज में देखा है. ऐसे में वे फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में ‘मोहनी’ गाने में बोल्ड अंदाज में नजर आई है. दर्शक उनके इस रूप को कितना पसंद करते है ये चुनौती है.वहीं इसी फिल्म के एक गाने ‘मनवा लागे…’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया है.
इस वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘किक’ और ‘बैंग बैंग’ दोनों ही चोरों की ही कहानी थी. सलमान खान ने ‘किक’ में सलमान खान ने चोर की भूमिका निभाई थी. वहीं ‘बैंग बैंग’ में रितिक रोशन ने हीरा चोरी कर फिल्म की पटकथा को निभाया था. दोनों ही फिल्म ने दर्शकों का मन मोहा था. ऐसे में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ भी चोरों की ही कहानी है. अब दर्शक इन चोरों को कितना पसंद करती है. वहीं फराह खान ने कहा था कि ये फिल्म और फिल्मों से अलग होगी. ऐसा कुछ ‘धूम 3’ में भी हुआ था.
‘हैप्पी न्यू ईयर’ में चोरों और डांसरों की कहानी है. इसमें डांसर, डांस में हार जाने के बाद वे कैसे चोर बन जाते है कहानी इस पर आधरित है. लेकिन वही फराह खाने ने कहानी को अलग तरीके से गढा है. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विवान शाह, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन और सोनू सूद मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.