profilePicture

अजय के ”एक्‍शन-जैक्‍सन” को ट्रेलर रिलीज

नयी दिल्ली : अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में अपने उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं जिस अंदाज में वे सिंघम रिटर्न में नजर आये थे. ट्रेलर रिलीज करने के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. फिल्‍म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2014 9:36 AM
an image

नयी दिल्ली : अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में अपने उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं जिस अंदाज में वे सिंघम रिटर्न में नजर आये थे. ट्रेलर रिलीज करने के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. फिल्‍म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा और यमी गौतम भी दिखेंगी.

फिल्म का प्रमोशन अजय ने ट्विटर में भी किया है. उन्होंने ट्वीट किया ‘एक्शन जैक्सन’ पसंद आया तो दिल में, नहीं तो दिमाग में भी नहीं.

Action Jackson (Uncut Official Trailer) | Ajay Devgn, Sonakshi Sinha & Yami Gautam

उम्मीद है फिल्‍म में अजय देवगन और प्रभु देवा का तड़का दर्शकों को काफी पसंद आएगा. दोनों की जोड़ी का अर्थ है फिल्म में ढेर सारा एक्शन है, कॉमेडी है, ड्रामा और डांस. ट्रेलर जब मीडिया के सामने रखा गया तो उम्मीदों के मुताबिक यह पूरी तरह बॉलीवुड मसाला फिल्म की तरफ इशारा करती है.

ट्रेलर लांच के मौके पर अजय देवगन ने 20 साल पहले गुजारे हुए प्रभु के साथ वक्त को याद करते हुए कहा कि 20 साल पहले हमने प्रभु को एक फिल्म के सेट पर नचाया था जो फिल्म किसी वजह से पूरी नहीं हो पाई. 20 साल बाद प्रभु ने इस फिल्म में मुझसे बदला लिया है और बहुत नचाया है.

फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा ने कहा की यह फिल्म बनाते वक्त बहुत मजा आया. अजय के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है. मारधाड़ एक्शन से भरपूर फिल्म एक्शन जैक्सन 5 दिसम्बर को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version