9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हैप्‍पी न्‍यू ईयर” सिनेमाघरों में, ”एक्‍शन जेक्‍सन” और ”पीके” का ट्रेलर रिलीज

दीवाली का मौका और बॉलीवुड का साथ सदियों से चला आ रहा है. आज से फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ पर्दे पर आ गई है. वहीं आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ का टीजर रिलीज कर दिया है वहीं अजय देवगन ने अपनी फिल्‍म ‘एक्‍शन जैक्‍सन’ को ट्रेलर लांच कर दिया है. आमिर और शाहरुख […]

दीवाली का मौका और बॉलीवुड का साथ सदियों से चला आ रहा है. आज से फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ पर्दे पर आ गई है. वहीं आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ का टीजर रिलीज कर दिया है वहीं अजय देवगन ने अपनी फिल्‍म ‘एक्‍शन जैक्‍सन’ को ट्रेलर लांच कर दिया है. आमिर और शाहरुख के बीच तो हमेशा कडी टक्‍कर रहती है. दोनों के बीच कम्‍पीटीशन चलता रहता है कभी फिल्‍मों से तो कभी बातों से.

Undefined
''हैप्‍पी न्‍यू ईयर'' सिनेमाघरों में, ''एक्‍शन जेक्‍सन'' और ''पीके'' का ट्रेलर रिलीज 3

कुछ सालों से शाहरुख दीवाली के मौके पर हमेशा अपनी फिल्‍में लेकर आते है तो आमिर अपने फिल्‍मों के साथ क्रिसमस मनाते है. अजय देवगन भी इस बार इस लाइन में शामिल हो गये है. उन्‍होंने अपने आगामी फिल्‍म ‘एक्‍शन जैक्‍सन’ को ट्रेलर लॉच कर दिया है. वहीं अजय देवगन ने माना है कि किंग खान की फिल्‍म को जबरदस्‍त ओपनिंग मिलती है इसीलिए उन्‍होंने भी इसी मौके को बेहतर समझा.

ये तो सभी जानते है न तो शाहरुख और आमिर के रिश्‍ते मधुर है और न ही अजय और शाहरुख की दोस्‍ती. लेकिन ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के रिलीज होते ही इन दोनों कलाकारों ने भी अपनी फिल्‍मों के ट्रेलर रिलीज कर दिए. राजकुमार हिरानी की फिल्‍म ‘पीके’ में आमिर खान एक अलग ही लुक में नजर आ रहें है. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत मुख्‍य भूमिका में है. अनुष्‍का शर्मा पत्रकार के रूप में नजर आनेवाली है.

Undefined
''हैप्‍पी न्‍यू ईयर'' सिनेमाघरों में, ''एक्‍शन जेक्‍सन'' और ''पीके'' का ट्रेलर रिलीज 4

फिल्‍म ‘एक्‍शन जैक्‍सन’ में अजय देवगन डबल रोल में नजर आनेवाले है. सोनाक्षी सिन्‍हा भी फिल्‍म में एक नये लुक में नजर आनेवाली है. ज्‍यादातर सोनाक्षी अबतक की फिल्‍मों में साडियों में नजर आती है लेकिन इसबार वे वेस्‍टर्न लुक में दर्शकों के सामने आनेवाली है. फिल्‍म में अजय जबरदस्‍त एक्‍शन करते हुए नजर आयेंगे. इससे पहले अजय फिल्‍म ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ में नजर आये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ आज से सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विवान शाह, अभिषेक बच्‍चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिकाओ में है. फिल्‍म के गानों ने तो पहले ही धूम मचा दी है. फिल्‍म डांसरों और चोरों पर आधारित है. वहीं शाहरुख ने फिल्‍म के प्रमोशन के लिए खूब मेहनत की थी. फिल्‍म की पूरी टीम कई टीवी रियलिटी शोज में नजर आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें