”कल आज और कल” का रीमेक बनाएंगे रणधीर

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक रणधीर कपूर का कहना है कि वे कभी भी अपने पिता राज कपूर की फिल्‍म ‘आवारा’ का रीमेक नहीं बनाएंगे. उनका मानना है कि कोई भी व्‍यक्ति इस फिल्‍म में पृथवीराजकपूर और राज कपूर के किरदार को दोहरा नहीं सकता. रणधीर कपूर अपनी आने वाली फिल्‍म ‘सुपर नानी’ में दादा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 4:05 PM

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक रणधीर कपूर का कहना है कि वे कभी भी अपने पिता राज कपूर की फिल्‍म ‘आवारा’ का रीमेक नहीं बनाएंगे. उनका मानना है कि कोई भी व्‍यक्ति इस फिल्‍म में पृथवीराजकपूर और राज कपूर के किरदार को दोहरा नहीं सकता. रणधीर कपूर अपनी आने वाली फिल्‍म ‘सुपर नानी’ में दादा का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्‍म में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा मुख्‍य भूमिका में हैं.

‘हिना’, ‘धर्म-कर्म’ और ‘कल आज और कल’ जैसी फिल्‍मों का निर्माण कर चुके रणधीर ने अपने फिल्‍मों का निर्देशन करने के संबंध में रणधीर ने बताया कि ‘निर्देशन को लेकर मेरे दिमाग में पहले से बातें हैं ,लेकिन मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहता’ उन्‍होंने कहा कि ‘मैं सबसे पहले आर के स्‍टूडियो के बैनर तले बनी बेहतरीन फिल्‍मों का निर्देशन करना चाहुंगा.’

लेकिन अपने पिता की फिल्‍म ‘आवारा’ के रीमेक बनाने के लिए उन्‍होंने साफ मना कर दिया. रणधीर ने बताया कि कई बार लोगों ने उन्‍हें रणबीर और ऋषि कपूर को लेकर ‘आवारा’ फिल्‍म बनाने के लिए कहा है. इस दिशा में कुछ आगे बढने के बाद मुझे लगा कि दुबारा पृथ्‍वीराज कपूर और राज कपूर जैसा अभिनेता लाना बहुत मुश्किल है. शंकर जयकिशन जैसा संगीतकार और शैलेंद्र जैसे गीतकारों को फिर से ढूंढ निकालना आसान नहीं है.

हाल ही में ‘हाउसफुल’ फिल्‍म में काम कर चुके रणधीर कपूर ने जल्‍द ही आर के बैनर तले एक नयी परियोजना शुरु होने के बारे में बताया. उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म उनकी ‘कल आज और कल’ फिल्‍म पर आधारित होगी. आर के बैनर तले पिछली फिल्म साल 1999 में ‘आ अब लौट चलें’ आयी थी.रणधीर और रेखा की आने वाली फिल्‍म सुपर नानी इसी महीने 31अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version