12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोम फिल्‍म महोत्‍सव में ”हैदर” की स्‍क्रीनिंग, शाहिद ने जमकर की मस्‍ती…

रोम : इटली में आयोजित रोम फिल्मोत्सव के नौंवे संस्करण में अभिनेता शाहिद कपूर और फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने अपनी हालिया फिल्म ‘हैदर’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. प्रशंसकों के भारी शोर शराबे और तालियों की गूंज के बीच दोनों ही रेड कार्पेट पर चले. प्रशंसक वहां शाहिद और विशाल की एक झलक पाने के […]

रोम : इटली में आयोजित रोम फिल्मोत्सव के नौंवे संस्करण में अभिनेता शाहिद कपूर और फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने अपनी हालिया फिल्म ‘हैदर’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. प्रशंसकों के भारी शोर शराबे और तालियों की गूंज के बीच दोनों ही रेड कार्पेट पर चले. प्रशंसक वहां शाहिद और विशाल की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.
विलियम शेक्सपीयर के नाटक ‘हेमलेट’ पर आधारित फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद (33) ने भूमिका निभाई है. उन्होंने रेड कार्पेट पर नर्तकों के साथ बॉलीवुड के गानों पर नृत्य भी किया. शाहिद ने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं वहीं विशाल ने इटली के फिल्म निर्माता मैक्रो मूलर से मुलाकात की जो वर्ष 2001 में आई युद्ध पर आधारित ऑस्कर विजेता फिल्म ‘नो मैन्स लैंड’ के सह निर्माता थे.
रोम से रवाना होने से पहले शाहिद ने इस प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव में शामिल होने के अपने अनुभवों को ट्विटर पर साझा किया और अपनी उत्सुकता जाहिर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सुप्रभात.. रोम फिल्मोत्सव में ‘हैदर’ का प्रदर्शन, बडी सी मुस्कान और खुशियां अपार…’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें