profilePicture

दीपिका बोली, मेरे लिए मायने रखते है अवार्ड

बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्री में से एक दीपिका पादुकोण अभी तक कई अवार्ड पा चुकी है. दीपिका का मानना है कि अवार्ड किसी के लिए बेहद मायने रखती है. दीपिका को पिछले साल ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलियों की रास लीला-राम लीला’ के लिए कई अवॉर्ड मिले थे. इस बारे में दीपिका ने कहा कि कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 10:24 AM
an image

बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्री में से एक दीपिका पादुकोण अभी तक कई अवार्ड पा चुकी है. दीपिका का मानना है कि अवार्ड किसी के लिए बेहद मायने रखती है. दीपिका को पिछले साल ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलियों की रास लीला-राम लीला’ के लिए कई अवॉर्ड मिले थे. इस बारे में दीपिका ने कहा कि कि अवॉर्ड किसी के लिए भी खास होते है वैसे ही मेरे लिए भी ये बेहद खास है. ये मेहनत और प्रशंसा के सुचक होते है.

दीपिका ने कहा कि, ‘कोई भी अवॉर्ड मेरे लिए बेहद मायने रखते हैं. अगर पिछले साल मुझे कोई अवॉर्ड नहीं मिला होता तो मुझे बहुत निराशा होती. पिछले साल मैंने बहुत मेहनत की थी. अवार्ड दर्शाता है कि हमने अपन काम में जी तोड मेहनत की है.अगर आप अवॉर्ड जीतते हैं तो इसका मतलब है कि आप अच्छा काम कर रहे हो.’

दीपिका ने 2007 में फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. वहीं दीपिका को लगता है कि वर्ष 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ उनके करियर में नया मोड़ लेकर आई थी. इस फिल्‍म में वे एक अलग किरदार में नजर आई थी. इसमें उन्‍होंने एक बिंदास लडकी का किरदार निभाया था.

इस शुक्रवार को रिलीज हुई दीपिका की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. दर्शकों को यह फिल्‍म बेहद पसंद आ रही है. इसने पहले ही दिन सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले दीपिका-शाहरुख की जोडी फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में नजर आई थी.

Next Article

Exit mobile version