10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर की 36 घंटों से हालत स्थिर

मुंबईः बॉलीवुड के अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत में सुधार के संकेत हैं. यह जानकारी अमरापुरकर की पुत्री रीमा ने दी. मराठी फिल्म निर्माता रीमा ने बताया कि उनके पिता पर इलाज का असर हो रहा है. रीमा ने कहा,’ सदाशिव जी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत […]

मुंबईः बॉलीवुड के अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत में सुधार के संकेत हैं. यह जानकारी अमरापुरकर की पुत्री रीमा ने दी. मराठी फिल्म निर्माता रीमा ने बताया कि उनके पिता पर इलाज का असर हो रहा है.

रीमा ने कहा,’ सदाशिव जी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत स्थिर है. उनकी हालत में सुधार के संकेत हैं. कृपया किसी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें. अगर कोई बदलाव होता है तो मैं आपको बताउंगी.’

वर्ष 2008 में रीमा ने अपनी पहली फिल्म ‘आर पार आबा आता तारी थांबा’ का निर्देशन किया था जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ काम किया था.हिन्दी फिल्मों में नकारात्मक किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले 64 वर्षीय अमरापुरकर को दो सप्ताह पहले कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके फेफडों में संक्रमण का पता चला था.

‘अर्धसत्य’ और ‘सडक’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखाने वाले सदाशिव अमरापुरकर आखिरी बार बडे पर्दे पर वर्ष 2012 में ‘बॉम्बे टॉकीज’ में नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें