सनी लियोन की जगह श्रद्धा कपूर ने किया इमरान संग आईटम नंबर!

मुंबई : फिल्म उंगली के गाने ‘नाच बसंती’ में आशिकी फेम श्रद्धा कपूर नजर आने से हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्री सनी लियोन को झटका लगा है. आईटम नंबर से अपनी पहचान बनाने वाली बेबी डॉल को यह झटका किसिंग स्टार इमरान हाशमी ने दिया. उन्होंने सनी के साथ फिल्म का प्रमोशन सांग करने से मना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 12:50 PM

मुंबई : फिल्म उंगली के गाने ‘नाच बसंती’ में आशिकी फेम श्रद्धा कपूर नजर आने से हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्री सनी लियोन को झटका लगा है. आईटम नंबर से अपनी पहचान बनाने वाली बेबी डॉल को यह झटका किसिंग स्टार इमरान हाशमी ने दिया. उन्होंने सनी के साथ फिल्म का प्रमोशन सांग करने से मना कर दिया है. खबरों की माने तो श्रद्धा के पहले इस गाने के लिए सनी को लेने की बात चल रही थी.

ख़बरों के मुताबिक इमरान ने सनी के साथ काम करने से मना कर दिया है. दरअसल इमरान की आने वाली फिल्म उंगली के एक प्रमोशनल सांग के सिलसिले में उन्हें सनी के साथ काम करने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया.

फिल्म में ‘नाच बसंती’ गाने में श्रद्धा कपूर हरदिल अजीज सनी से भी हॉट नजर आ रहीं हैं. वह सिल्वर और रेड ड्रेस में गाने में ठुमके लगाती नजर आ रही है. इस गाने को यू ट्यूब पर एक दिन में करीब एक लाख लोगों ने देख लिया है.

यू तो इससे पहले श्रद्धा ने आइटम नंबर नहीं किया था लेकिन उन्होंने इस फिल्‍म से साबित कर दिया कि वह किसी भी फार्मेट में फीट बैठ सकतीं हैं.

Next Article

Exit mobile version