15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हैप्‍पी न्‍यू ईयर” की टीम कोलकाता में, शाहरुख बोले दर्शकों को…

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान की फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की टीम फिल्‍म की सफलता का जश्‍न मनाने कोलकाता पहुंचे. टीम को देखने के लिए हवाई अड्डे पर प्रशंसकों का तांता लग गया था. फिल्‍म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विवान शाह, सोनू सूद, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ मुख्‍य भूमिकाओं में है. यह फिल्‍म […]

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान की फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की टीम फिल्‍म की सफलता का जश्‍न मनाने कोलकाता पहुंचे. टीम को देखने के लिए हवाई अड्डे पर प्रशंसकों का तांता लग गया था. फिल्‍म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विवान शाह, सोनू सूद, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ मुख्‍य भूमिकाओं में है.

यह फिल्‍म 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने पहले ही सप्‍ताह में 108.86 करोड रूपये की कमाई की. आपको बता दें कि शाहरुख पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्‍बेसडर भी है. शाहरुख ने ट्वीटर पर लिखा कि,’सेंट जेवियर्स कॉलेज को बहुत सारा प्‍यार. कोलकाता वालों को हैप्‍पी न्‍यू ईयर को अच्‍छा रिस्‍पांस देने के लिए धन्‍यवाद. मुझे अच्‍छा लग राह है.’

शाहरुख को बुधवार शाम सेंट जेवियर्स कॉलेज में एक शो के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करना था. फिल्‍म की पूरी टीम ने इस मौके पर जमकर मस्‍ती की. यह फिल्‍म लगातार कई रिकॉर्ड तोड रही है. दर्शकों को यह फिल्‍म बेहद पसंद आ रही है. फिल्‍म में दीपिका के पोल डांस को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया है.

फिल्‍म की कहानी वर्ल्‍ड डांस चैंपियनशिप पर आधारित है और हीरे की चोरी पर. दर्शकों के लिए निर्देशक फराह खान ने काफी कुछ परोसा है. फिल्‍म ने दर्शकों को खूब हंसाया है. साथ ही डांस और चोरी करने को एक तरीका भी दिखाया जो दर्शकों को बांधे रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें