11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हैप्‍पी न्‍यू ईयर” ने तोडा ”धूम 3” का रिकॉर्ड, अब क्‍या ”पीके” तोड पाएगी…

दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने कई रिकॉर्ड तोड डाले है. दर्शकों ने इस फिल्‍म को जबरदस्‍त रिस्‍पासं दिया है. फराह खान निर्देशित फिल्‍म ने पहले सप्‍ताह में ही धमाकेदार कमाई की है और पहले सप्‍ताह सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. वहीं फिल्‍म ने आमिर खान की […]

दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने कई रिकॉर्ड तोड डाले है. दर्शकों ने इस फिल्‍म को जबरदस्‍त रिस्‍पासं दिया है. फराह खान निर्देशित फिल्‍म ने पहले सप्‍ताह में ही धमाकेदार कमाई की है और पहले सप्‍ताह सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. वहीं फिल्‍म ने आमिर खान की फिल्‍म ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड भी तोड दिया है. अब क्‍या आमिर अपनी फिल्‍म ‘पी‍के’ से इस रिकॉर्ड को तोड पायेंगे.

आमिर खान की ‘धूम 3’ ने पहले सप्‍ताह में 108 करोड की कमाई की थी वहीं शाहरुख खान की फिल्‍म ने पहले सप्‍ताह में 109 करोड की कमाई कर सबको पछाड दिया है. फिल्‍म में शाहरुख के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन, सोनू सूद, विवान शाह, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ मुख्‍य भूमिकाओं में है. दीपिका-शाहरुख की जोडी इससे पहले ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में नजर आई थी. फिल्‍म कमाई के मामले तीसरे पायदान पर खडी है.

वहीं अगर पहले सप्‍ताह की कमाई को देखा जाये तो पहले नंबर पर शाहरुख की हालिया प्रदर्शित फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ है जिसने 109 करोड की कमाई की है. दूसरे नंबर पर आमिर खान की फिल्‍म ‘धूम 3’ है जिसकी कमाई 108 करोड की कमाई की थी. इसके बाद फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ (कमाई 100 करोड), ‘किक’ (83 करोड), ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ (77 करोड) है. दीवाली के मौके पर शाहरुख ने तो बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर दिया.

अब आमिर जरूर चाहेंगे कि क्रिसमस में वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ से जरूर इस रिकॉर्ड को तोडना चाहेंगे. आमिर की ‘पीके’ इनदिनों सुर्खियों में है. आमिर ने लोगों के पुराने कपडे पहने है. उन्‍होंने फिल्‍म के लिए 100 से भी अधिक पान खाये है. वे इसके आदी नहीं है लेकिन करेक्‍टर को पर्दे पर जीवंत रूप से दिखाने के लिए उन्‍होंने यह भी किया है.

शाहरुख ने अपनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के प्रमोशन को लेकर वे कई रियलिटी शो में गये. इसके अलावा उन्‍होंने सिर्फ फिल्‍म को प्रमोट करने के लिये देश-विदेश की यात्रा भी की. वहीं आमिर ने फिल्‍म के पोस्‍टरों से सनसनी मचाई है. कभी वे नग्‍न होकर रेलवे ट्रैक पर खडे नजर आते है और अपनी इज्‍जत को एक ट्रांजिस्‍टर से अपने इज्‍जत को ढकते है. किसी पोस्‍टर में वे पुलिस या फिर राजस्‍थानी पारंपरिक परिधान में नजर आते है तो कभी प्रिटेंड शर्ट में. वहीं फिल्‍म में आमिर के अलावा अनुष्‍का शर्मा (पत्रकार), सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें