11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल्‍ड ”रंगरसिया” ने दीपिका-नंदा को रंग लिया अपने रंग में…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्‍म विवादों के बाद अब यह फिल्‍म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में आनेवाली है. रणदीप फिल्‍म में विख्‍यात चित्रकार राजा रवि वर्मा की भूमिका निभाएंगे. फिल्‍म को रिलीज होने में पांच साल की देरी हुई लेकिन रणदीप का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पडेगा. रणदीप […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्‍म विवादों के बाद अब यह फिल्‍म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में आनेवाली है. रणदीप फिल्‍म में विख्‍यात चित्रकार राजा रवि वर्मा की भूमिका निभाएंगे. फिल्‍म को रिलीज होने में पांच साल की देरी हुई लेकिन रणदीप का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पडेगा.

रणदीप ने आईएनएस को बताया कि,’ एक एक विवादास्‍पद फिल्‍म है. यह सेंसरशिप का भी सामना कर चुके है. इसलिए इसे हर व्‍यक्ति तक पहुंचाने के लिए हमने साझा किया है और अब पेन मूवीज हमलोगों के साथ है. फिल्‍म दर्शकों को पसंद आएगी.’

उन्‍होंने आगे बताया कि,’ जो फिल्‍में विवादों में आती है लोगों का ध्‍यान उसकी ओर जाता है. लोगों के मन में विवाद जिज्ञासा पैदा करते है. लोग इसके बारे में बात करते है और लोग जितनी ज्‍यादा बात करेंगे, जिससे हमें मदद मिलेगी.’

केतन मेहता निर्देशित इस फिल्‍म में रणदीप हुड्डा के अलावा नंदना सेन, परेश रावल, विक्रम गोखले, तृप्ता पराशर, फेरेना वज़ीर तथा रचना शाह भी मुख्‍य भूमिकाओं में है. विशेष रूप से नंदना सेन और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्माए गए इंटिमेट सींस के साथ न्यूड सीन के कारण इस फिल्म का शुमार अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म में हो गया है जिस पर सेंसर बोर्ड की गाज़ गिर सकती है. फिल्‍म में रणदीप एक अलग अवतार में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें