”रोर” ने ”सुपर नानी” को पछाडा, बॉक्‍स ऑफिस पर…

बॉलीवुड की जानीमानी सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने कई अर्से बाद फिल्‍म ‘सुपर नानी’ से फिल्‍मों में कमबैक किया. दर्शकों को इस फिल्‍म को लेकर काफी उम्‍मीदें थी लेकिन दर्शकों को रेखा अपनी ओर नहीं खींच पाई. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन मात्र 45 लाख रुपये की ही कमाई कर पाई. फिल्‍म में रेखा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:46 AM

बॉलीवुड की जानीमानी सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने कई अर्से बाद फिल्‍म ‘सुपर नानी’ से फिल्‍मों में कमबैक किया. दर्शकों को इस फिल्‍म को लेकर काफी उम्‍मीदें थी लेकिन दर्शकों को रेखा अपनी ओर नहीं खींच पाई. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन मात्र 45 लाख रुपये की ही कमाई कर पाई. फिल्‍म में रेखा के अलावा शरमन जोशी और रणधीर कपूर भी मुख्‍य भूमिका में है.

फिल्‍म को निर्देशन इंन्द्र कुमार ने किया है. उन्‍होंने ‘दिल’ और ‘बेटा’ जैसी हिट फिल्‍में दी है. दोनों फिल्‍मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. आज के जमाने के लोग पुराने ढर्रे पर बनी फिल्‍म को देखना नहीं चाहते. रेखा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है लेकिन फिल्‍म की कहानी किसी टीवी सीरीयल जैसी लगती है.

रेखा ने फिल्‍म के प्रमोशन के लिए कई टीवी रियलिटी शो में नजर आई थी. ‘सुपर नानी’ के साथ पर्दे पर ‘रोर’ और ‘फायरफाइल्‍स’ जैसी फिल्‍में रिलीज हुई थी. सुपर नानी से कम प्रमोशन करने के बावजूद ‘रार’ ने पहले ही दिन 1.70 करोड की कमाई की है.

फिल्‍म की कमाई को देखकर लग रहा है कि फिल्‍म दर्शकों को ज्‍यादा नहीं खींच पाएगी. वहीं दर्शकों की भीड अभी शाहरुख खान की फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की तरफ ही दिखाई दे रही है.

Next Article

Exit mobile version